​Bigg Boss के घर में इन कंटेस्टेंट्स को मिला 'Psycho' का टैग, गुस्से में खोया अपना आपा

प्रियंका झा

Nov 9, 2023

ऐश्वर्या शर्मा

बिग बॉस 17 में ऐश्वर्या शर्मा को अंकिता लोखंडे ने Psycho कहा है। एक्ट्रेस की अंकिता से भंयकर लड़ाई हुई थी।

Credit: instagram

डॉली बिंद्रा

अपने बिहेवियर की वजह से डॉली बिंद्रा बिग बॉस के घर में चर्चित हुई थी। शो के होस्ट सलमान खान ने भी उन्हें काफी समझाया था।

Credit: instagram

The Archies Trailer

इमाम सिद्दीकी

इमाम सिद्दीकी को उनकी हरकतों की वजह से घर बाहर कर दिया गया था।

Credit: instagram

राखी सावंत

राखी सावंत को ड्रामा क्वीन का टैग मिला था। कई बार उनकी हरकतों से लोगों को वो साइको भी लगती थी।

Credit: instagram

केआरके

केआरके को भी उनकी हरकतों की वजह से घर से बाहर निकाल दिया गया था।

Credit: instagram

पूजा मिश्रा

ऐश्वर्या से पहले घर में पूजा मिश्रा को साइको को टैग मिला था।

Credit: instagram

अरमान कोहली

अरमान कोहली को उनके गुस्से की वजह से टॉक्सिक और साइको का टैग दिया गया था।

Credit: instagram

अक्षदीप सहगल

अक्षदीप को सलमान खान भी उनकी हरकतों के लिए कई बार फटकार लगा चुके थे। अपने सीजन में वो घर में अक्सर सबसे लड़ते-झगड़ते नजर आए थे।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​बॉलीवुड पार्टियों से कोसों दूर रहते हैं ये स्टार्स, नहीं पसंद फालतू का भाव​

ऐसी और स्टोरीज देखें