Aug 30, 2023

BY: ashna malik

Bigg Boss 17 का नाम सुनते ही इन सितारों ने पकड़े कान, सलमान खान के शो को दिखाया ठेंगा

मल्लिका सिंह

​मल्लिका सिंह ने बताया कि उन्हें 'बिग बॉस 17' के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन वह शो का हिस्सा नहीं बनने वालीं।​

Credit: instagram

जिया शंकर

​जिया शंकर को लेकर खबर है कि उन्हें भी 'बिग बॉस 17' ऑफर हुआ था, लेकिन उन्होंने शो करने से मना कर दिया।​

Credit: instagram

अभिषेक मल्हान

​अभिषेक मल्हान ने 'बिग बॉस 17' का ऑफर ठुकरा दिया है। वह अपने भाई की खातिर शो नहीं करना चाहते। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है।​

Credit: instagram

ऐश्वर्या शर्मा

​बिग बॉस 17 को लेकर खबर है कि इसके लिए ऐश्वर्या और नील को अप्रोच किया गया है। लेकिन एक्ट्रेस का कहना था कि वह 'बिग बॉस 17' के लायक नहीं हैं।​

Credit: instagram

मिताली नाग

​मिताली नाग ने कहा कि वह 'बिग बॉस' जैसे शो का हिस्सा कभी नहीं बनेंगी, क्योंकि उन्हें नहीं लगता कि वह शो का प्रेशर भी झेल पाएंगी।​

Credit: instagram

फहमान खान

​फहमान खान ने बताया कि वह 'बिग बॉस 17' का हिस्सा नहीं बनेंगे, क्योंकि उन्हें नहीं लगता कि वह शो को संभाल भी पाएंगे।​

Credit: instagram

'बिग बॉस 17' के दिखेंगे ये सितारे

​बता दें कि 'बिग बॉस 17' के लिए ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल को कंफर्म किया जा चुका है। इसके अलावा अंकिता लोखंडे और विक्की जैन भी एंट्री करते नजर आएंगे।​

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Shah Rukh Khan की फिल्में ठुकरा चुकी हैं ये हसीनाएं, Jawan के हिट होते ही पीटेंगी माथा

ऐसी और स्टोरीज देखें