Jan 27, 2025

BB 18 के बाद ईशा-अविनाश ने फिर थामा एक-दूजे का हाथ, फैंस के लिए ला रहे हैं सरप्राइज

Khushboo Dogra

​अविनाश-ईशा आए साथ​

सोशल मीडिया पर बिग बॉस 18 खत्म होने के बाद पहली बार ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा को साथ देखा गया।

Credit: Instagram

​दोनों के बीच दिखी बान्डिंग ​

बिग बॉस 18 खत्म होने के बाद भी इस तस्वीर में ईशा और अविनाश मिश्रा की गहरी बान्डिंग देखी जा सकती है।

Credit: Instagram

​अविनाश-ईशा ने थामा हाथ ​

अविनाश मिश्रा ने बेहद ही रोमांटि तरीके से ईशा सिंह का हाथ थामा है।

Credit: Instagram

​एक दूजे की आंखों में गए खो ​

अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह एक दूजे की आंखों में मानो खो से गए हैं,

Credit: Instagram

You may also like

Samantha Ruth Prabhu ने कातिल अदाएं दिखा...
7-8 मर्दों पर फिदा हुई थीं दीपिका पादुको...

​अविनाश-ईशा की वायरल जोड़ी ​

सोशल मीडिया पर अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह की ये खूबसूरत तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं।

Credit: Instagram

​अविनाश-ईशा ने दी गुड न्यूज ​

तस्वीरें शेयर करते हुए अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की घोषणा की है।

Credit: Instagram

​दोस्ती या प्यार?​

अविनाश और ईशा से फैंस जानना चाहते हैं कि क्या वो कपल या दोस्त?

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Samantha Ruth Prabhu ने कातिल अदाएं दिखाकर छलनी किए लाखों दिल, लगी बेहद खूबसूरत

ऐसी और स्टोरीज देखें