Jan 02, 2025
By: ashna malik'बिग बॉस 13' में शहनाज गिल के कैरेक्टर पर कीचड़ उछला था। पारस छाबड़ा सहित कई कंटेस्टेंट्स ने शहनाज गिल का मजाक बनाया था।
Credit: instagram
'बिग बॉस 4' में डॉली बिंद्रा ने श्वेता तिवारी के कैरेक्टर पर उंगली उठाई थी। दोनों के बीच जमकर झगड़ा भी हुआ था।
Credit: instagram
'बिग बॉस 16' में अंकिता लोखंडे और ईशा मालवीय ने मन्नारा चोपड़ा के कैरेक्टर पर कीचड़ उछाला था, जिसे लेकर जमकर बवाल मचा।
Credit: instagram
'बिग बॉस 18' में चाहत पांडे के कैरेक्टर पर भी कई बार सवाल उठे। कभी अविनाश मिश्रा ने कहा कि चाहत उन्हें शर्टलेस देखना चाहती हैं। तो कभी ईशा सिंह ने उनका नाम अरफीन खान के साथ जोड़ा।
Credit: instagram
'बिग बॉस ओटीटी' में प्रतीक सहजपाल संग बढ़ती नजदीकियों के कारण नेहा भसीन के कैरेक्टर पर भी सवाल उठे। घरवालों के साथ-साथ दर्शक भी उन्ह��ं साथ देख हैरान थे।
Credit: instagram
'बिग बॉस 16' में शालीन भनोट संग गहरी होती दोस्ती के लिए सुंबुल के कैरेक्टर पर कीचड़ उछाला गया। टीना दत्ता ने उन्हें जमकर बुरा-भला कहा था।
Credit: instagram
'बिग बॉस 16' में एमसी स्टेन ने प्रियंका चाहर चौधरी के कैरेक्टर पर उंगली उठाई और कहा कि इसके दो-दो बॉयफ्रेंड हैं।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स