Dec 13, 2024
BY: ashna malikदिग्विजय सिंह राठी सबसे ज्यादा वोटों के साथ नंबर 1 पर चल रहे हैं। बता दें कि वह बीते कई सप्ताह से नॉमिनेट हो रहे हैं।
Credit: instagram
करण वीर मेहरा भी घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए थे। लेकिन चुम दरांग ने टास्क जीतते हुए उन्हें एविक्शन से बचा लिया।
Credit: instagram
चाहत पांडे पर भी इस सप्ताह नॉमिनेशन की गाज गिरी है। वह डेंजर जोन में तो हैं, लेकिन बॉटम 2 से बच गई हैं।
Credit: instagram
ईडन रोज 'बिग बॉस 18' में अपनी जगह बनाने की पूरी कोशिश कर रही हैं। लेकिन इस सप्ताह वह नॉमिनेटेड हैं और बॉटम 2 में हैं।
Credit: instagram
तजिंदर पाल सिंह बग्गा बीते कई सप्ताह से नॉमिनेट हो रहे हैं। इस सप्ताह वह डेंजर जोन में हैं और उनके ऊपर एविक्शन की गाज भी गिर सकती है।
Credit: instagram
करण वीर मेहरा भी घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए थे। लेकिन चुम दरांग ने टास्क जीतते हुए उन्हें एविक्शन से बचा लिया।
Credit: instagram
बता दें कि इस सप्ताह ईडन रोज पर गाज गिर सकती है। 'बिग बॉस 18' में उनकी गेम किसी को भी पसंद नहीं आ रही। हालांकि तजिंदर पाल सिंह बग्गा के सिर से भी खतरा टला नहीं है।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स