Jan 6, 2025
BY: ashna malik'बिग बॉस 13' में पारस छाबड़ा ने माहिरा शर्मा संग लव एंगल को भुनाने की बहुत कोशिश की थी। वह फिनाले तक भी पहुंचे, लेकिन 10 लाख रुपये कैश लेकर बाहर हो गए थे।
Credit: instagram
प्रिंस नरुला ने 'बिग बॉस 9' में एक नहीं बल्कि दो बार लव एंगल बनाने की कोशिश की। उनका पहला लव एंगल युविका चौधरी के साथ था। वहीं दूसरा लव एंगल नोरा फतेही के साथ रहा।
Credit: instagram
आसिम रियाज ने 'बिग बॉस 13' में गेम तो बखूबी खेली। लेकिन उनके और हिमांशी खुराना के लव एंगल को भी खूब हवा मिली थी।
Credit: instagram
'बिग बॉस 18' में शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी को खूब पसंद किया गया। इस चीज ने शहनाज गिल को बिग बॉस 13 के फिनाले में पहुंचने में मदद की।
Credit: instagram
'बिग बॉस 15' में करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के लव एंगल ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। दोनों ही फिनाले में गए थे और तेजस्वी प्रकाश ने शो की ट्रॉफी अपने नाम की।
Credit: instagram
'बिग बॉस 18' में करण वीर मेहरा अपनी गेम तो खेल रहे हैं। साथ ही वह अपने और चुम दरांग के लव एंगल को भी खूब भुना रहे हैं। बता दें कि सोशल मीडिया पर #chumveer खूब ट्रेंड करता है।
Credit: instagram
'बिग बॉस 18' में ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा को अच्छा दोस्त कहती हैं। लेकिन उनका ये लव एंगल फिनाले तक रास्ता तय करने में मदद कर रहा है।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स