Jan 20, 2025

Bigg Boss से निकलते ही इन कपल के प्यार को लगा ग्रहण, चुम भी करण से झाड़ेंगी पल्ला!

ashna malik

कुशाल टंडन-गौहर खान

'बिग बॉस 7' में कुशाल टंडन और गौहर खान के रोमांस ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। लेकिन शो से निकलने के कुछ वक्त बाद ही दोनों अलग हो गए।

Credit: instagram

शमिता शेट्टी-राकेश बापट

शमिता शेट्टी और राकेश बापट 'बिग बॉस 15' के बाद कुछ वक्त तक तो साथ रहे। लेकिन ब्रेकअप कर दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिये।

Credit: instagram

करिश्मा तन्ना-उपेन पटेल

'बिग बॉस 8' के बाद उपेन पटेल ने करिश्मा तन्ना को दूसरे रियलिटी शो पर प्रपोज भी किया था। लेकिन दोनों ने कुछ समय बाद रास्ते अलग कर लिये।

Credit: instagram

अरमान कोहली-तनीषा मुखर्जी

अरमान कोहली और तनीषा मुखर्जी ने भी 'बिग बॉस 7' में अपने रोमांस से खूब सुर्खियां बटोरीं। लेकिन शो के खत्म होने के बाद वे अलग हो गए।

Credit: instagram

अष्मित पटेल-वीना मलिक

'बिग बॉस 4' में अष्मित पटेल और वीना मलिक ने अपने रोमांस से खूब सुर्खियां बटोरी थीं। लेकिन उनका रिलेशनशिप भी शो के बाद नहीं टिक पाया।

Credit: instagram

सारा खान-अली मर्चेंट

'बिग बॉस 4' में सारा खान और अली मर्चेंट ने शादी तक की थी। लेकिन शो से निकलने के बाद ही सारा और अली ने अपनी शादी तोड़ दी।

Credit: instagram

चुम दरांग-करण वीर मेहरा

चुम दरांग का कहना है कि वह देखेंगी कि यहां चीजें कैसी चल रही हैं, उसके बाद ही करण वीर मेहरा के साथ अपने रिलेशनशिप के बारे में सोचेंगी।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पैरेलल यूनिवर्स में शादी के बंधन में बंधे तमन्ना-विजय, पूरी हुई फैंस के दिलों की मुराद

ऐसी और स्टोरीज देखें