Jan 8, 2025
BY: ashna malik'बिग बॉस 11' का हिस्सा बनीं शिल्पा शिंदे के दुश्मन विकास गुप्ता को मेकर्स ने सामने लाकर खड़ा कर दिया था। दोनों के शो में खूब झगड़े दिखे।
Credit: instagram
'बिग बॉस 13' में शहनाज गिल के सामने मेकर्स हिमांशी खुराना को ले आए थे। जबकि असल जिंदगी में दोनों का झगड़ा चल रहा था।
Credit: instagram
'बिग बॉस 13' में मेकर्स ने अरहान खान की भी बखिया उधेड़ दी थी। सरेआम अरहान के बारे में बताया कि वह तलाकशुदा हैं और उनका बेटा भी है।
Credit: instagram
'बिग बॉस 17' में मेकर्स मुनव्वर फारूकी के सामने आयशा खान को लेकर आ गए थे। आयशा ने मुनव्वर पर आरोप लगाया था कि उन्होंने एक्ट्रेस से शादी के वादे किये, लेकिन बाद में मुकर गए।
Credit: instagram
'बिग बॉस 17' में मेकर्स ईशा मालवीय के बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल को लेकर आ गए थे। दोनों के रिलेशनशिप का जमकर शो में तमाशा बना।
Credit: instagram
'बिग बॉस ओटीटी 3' में लवकेश कटारिया का गेम खराब करने के लिए मेकर्स अदनान शेख को लेकर आए थे। अदनान ने आते ही लवकेश की पोल खोलनी शुरू कर दी थी।
Credit: instagram
'बिग बॉस 18' के मेकर्स अब चाहत पांडे के पीछे पड़े हैं। वे चाहत पांडे के सीक्रेट बॉयफ्रेंड को सामने लाना चाहते हैं, जिसके लिए उन्होंने अलीशा पंवार को भी अप्रोच किया। लेकिन एक्ट्रेस ने साफ इंकार कर दिया।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स