Jan 8, 2025

BY: ashna malik

​Bigg Boss में इन स्टार्स का तमाशा बनाकर मेकर्स ने बटोरी TRP, जिंदगी बर्बाद कर भरी झोली

शिल्पा शिंदे

'बिग बॉस 11' का हिस्सा बनीं शिल्पा शिंदे के दुश्मन विकास गुप्ता को मेकर्स ने सामने लाकर खड़ा कर दिया था। दोनों के शो में खूब झगड़े दिखे।

Credit: instagram

शहनाज गिल

'बिग बॉस 13' में शहनाज गिल के सामने मेकर्स हिमांशी खुराना को ले आए थे। जबकि असल जिंदगी में दोनों का झगड़ा चल रहा था।

Credit: instagram

अरहान खान

'बिग बॉस 13' में मेकर्स ने अरहान खान की भी बखिया उधेड़ दी थी। सरेआम अरहान के बारे में बताया कि वह तलाकशुदा हैं और उनका बेटा भी है।

Credit: instagram

मुनव्वर फारूकी

'बिग बॉस 17' में मेकर्स मुनव्वर फारूकी के सामने आयशा खान को लेकर आ गए थे। आयशा ने मुनव्वर पर आरोप लगाया था कि उन्होंने एक्ट्रेस से शादी के वादे किये, लेकिन बाद में मुकर गए।

Credit: instagram

ईशा मालवीय

'बिग बॉस 17' में मेकर्स ईशा मालवीय के बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल को लेकर आ गए थे। दोनों के रिलेशनशिप का जमकर शो में तमाशा बना।

Credit: instagram

लवकेश कटारिया

'बिग बॉस ओटीटी 3' में लवकेश कटारिया का गेम खराब करने के लिए मेकर्स अदनान शेख को लेकर आए थे। अदनान ने आते ही लवकेश की पोल खोलनी शुरू कर दी थी।

Credit: instagram

चाहत पांडे

'बिग बॉस 18' के मेकर्स अब चाहत पांडे के पीछे पड़े हैं। वे चाहत पांडे के सीक्रेट बॉयफ्रेंड को सामने लाना चाहते हैं, जिसके लिए उन्होंने अलीशा पंवार को भी अप्रोच किया। लेकिन एक्ट्रेस ने साफ इंकार कर दिया।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: काइली जेनर के बोल्ड लुक ने सोशल मीडिया पर उड़ाया गर्दा, मदमस्त फिगर देख लट्टू हुए ट्रोल्स

ऐसी और स्टोरीज देखें