Jan 20, 2025

शशि कपूर से क्या है 'ब्लैक वारंट' एक्टर जहान कपूर का रिश्ता? क्यों जुड़ा करीना से नाम

Rahul Sharma

ब्लैक वारंट से चर्चा में आए जहान कपूर

नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ब्लैक वारंट से जहान कपूर ने सभी का ध्यान खींचा है। हर कोई उनकी एक्टिंग की तारीफ कर रहा है।

Credit: Social-Media

शशि कपूर के नाती हैं जहान कपूर

जिन लोगों को नहीं पता है कि उन्हें बता दें कि जहान कपूर शशि कपूर के नाती हैं। शशि कपूर पृथ्वीराज कपूर के बेटे थे।

Credit: Social-Media

ब्लैक वारंट में की है शानदार एक्टिंग

ब्लैक वारंट में जहान कपूर ने शानदार एक्टिंग की है। उनके रोल की हर ओर चर्चा हो रही है।

Credit: Social-Media

कुनाल कपूर के बेटे हैं जहान कपूर

शशि कपूर के छोटे बेटे कुनाल कपूर एक्टिंग की दुनिया से दूर ही रहे। जहान उन्हीं के बेटे हैं। कुनाल को लोगों ने कपूर खानदान की पार्टिंयों में देखा होगा।

Credit: Social-Media

जहान ने किया पापा का नाम रोशन

कुनाल के पापा भले ही एक्टिंग की दुनिया से दूर रहे हो लेकिन जहान ने अपने हुनर से उन्हें लोगों के बीच में पहचान दिला ही दी है।

Credit: Social-Media

करीना-रणबीर ने भी किया ब्लैक वारंट का प्रमोशन

जहान की ब्लैक वारंट जब रिलीज होने वाली थी तब रणबीर-करीना ने उसका जमकर प्रमोशन किया था।

Credit: Social-Media

शशि कपूर को होगा गर्व

जब से लोगों ने जहान कपूर की ब्लैक वारंट देखी है तब से लोग बोल रहे हैं कि उनमें शशि कपूर की झलक देखने को मिलती है।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: पैरेलल वर्ल्ड में महाकुंभ घूमने पहुंचे ऋतिक-कंगना, शीतल जल में लगाई डुबकी