Dec 20, 2024

Cinema: 19 की उम्र में बन गई थी सुपरस्टार, स्टार किड होते हुए भी झेले रिजेक्शन

Times Now Digital

पूजा भट्ट

90 के दशक की 'बेबी डॉल' पूजा भट्ट किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं।

Credit: instagram

कई सुपर हिट फिल्म

पूजा भट्ट अपने दौर में सड़क, दिल है की मानता नहीं जैसी हिट फिल्में दी।

Credit: instagram

डायरेक्टर्स की पहली पसंद

अपनी सुंदरता के कारण पूजा भट्ट डायरेक्टर्स की पहली पसंद हुआ करती थीं।

Credit: instagram

17 साल में किया डेब्यू

एक्ट्रेस ने महज 17 साल की उम्र में फिल्म 'डैडी' से बॉलीवुड डेब्यू किया था।

Credit: instagram

छोटी उम्र में बनी स्टार

अपने टैलेंट के दम पर पूजा भट्ट 19 साल की छोटी उम्र में ही स्टार एक्ट्रेस बन गई थी।

Credit: instagram

देखा डाउनफॉल

पूजा भट्ट ने काफी छोटी उम्र में ही स्टारडम और डाउनफॉल दोनों चीजें देखी।

Credit: instagram

स्टार किड होने का नहीं मिला फायदा

महेश भट्ट जैसे बड़े फिल्म मेकर की बेटी होने के बावजूद पूजा भट्ट का एक्टिंग करियर नहीं चल सका।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: क्रिसमस से पहले शिवांगी ने रेड ड्रेस में बिखेरा जलवा, फिगर देख सातवें आसमान पर पहुंचे फैंस