बॉलीवुड की इन सिंंगल मॉम्स ने बच्चे पालने के बाद दोबारा रचाई शादी

Madhav Sharma

Jan 14, 2023

मालिनी मिश्रा (Manini Mishra)

बॉलीवुड एक्ट्रेस मालिनी मिश्रा ने जब साल 2004 में दूसरी शादी की तो उनकी 4 साल की बेटी Dianoor भी शादी में शामिल हुई थी।

Credit: Times Now Digital

तनाज ईरानी (Tanaaz Irani)

एक्ट्रेस तनाज ईरानी ने साल 2006 में अपने को एक्टर संग दूसरी शादी की तो उनकी एक बेटी भी थी।

Credit: Times Now Digital

श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari)

मशहूर टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी का दो बार तलाक हो चुका है, जब साल 2013 में उन्होंने दूसरी शादी की तो उनकी बेटी पलक भी उनके साथ ही थी।

Credit: Times Now Digital

नीना गुप्ता (Neena Gupta)

बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने मशहूर क्रिकेटर Vivian Richards के साथ एक बेटी को जन्म दिया था, साल 2008 में उन्होंने शादी की तो उनकी बेटी भी उनके साथ थी।

Credit: Times Now Digital

नीलिमा अजीम (Neelima Azeem)

शाहिद कपूर की मां नीलिमा अजीम से कुछ तीन बार शादी की है, जब शाहिद कपूर 3 साल के थे तब ही उन्होंने अपने पहले पति को तलाक दे दिया था।

Credit: Times Now Digital

किरण खैर (Kiran Kher)

बॉलीवुड एक्ट्रेस किरण खैर ने जब अनुपम खैर से दूसरी शादी की तो उनका एक बेटा सिकंदर भी था।

Credit: Times Now Digital

दीपशिखा नागपाल (Deepshikha Nagpal)

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल ने साल 2012 में दूसरी शादी की तो पहले से ही उनके दो बच्चे थे।

Credit: Times Now Digital

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इन 9 एक्टर्स ने लड़ाया अपनी भाभियों-सालियों संग ऑनस्क्रीन रोमांस

ऐसी और स्टोरीज देखें