Nov 23, 2022

इन बॉलीवुड सितारों ने कभी नहीं दिया 'किसिंग सीन', जानें वजह!

माधव शर्मा

तमन्ना भाटिया

तमन्ना भाटिया कई साउथ और बॉलीवुड फिल्मों में मजर आ चुकी हैं, लेकिन उन्होंने ऑनस्क्रीन किसिंग को मना किया है।

Credit: Timesnow Hindi

शिल्पा शेट्टी

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने भी यह पॉलिसी बना रखी है कि वह स्कीन पर किसी को किस नहीं करेंगी।

Credit: Timesnow Hindi

सलमान खान

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने हमेशा से ऑनस्क्रीन किस करने को लेकर परहेज किया है।

Credit: Timesnow Hindi

असिन

रेडी और गजनी जैसे फिल्मों में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस असिन ने भी ऑनस्क्रीन किसिंग को हमेशा मना किया है।

Credit: Timesnow Hindi

सोनाक्षी सिन्हा

एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने भी कभी फिल्म में किसी एक्टर को किस नहीं किया है।

Credit: Timesnow Hindi

रितेश देशमुख

एक्टर रितेश देशमुझ अपनी फिल्मों में किसिंग सीन को लेकर काफी स्ट्रिक्ट हैं।

Credit: Timesnow Hindi

अजय देवगन

अजय को किसिंग सीन करने में 25 साल से ज्यादा का समय लगा है, हालांंकि अभी भी उन्हें ऑनस्क्रीन किसिंग पसंद नहीं है।

Credit: Timesnow Hindi

फवाद खान

फवाद खान को भी ऑनस्क्रीन किंसिंग करना पसंद नहीं है लेकिन कुछ फिल्मों को छोड़कर उन्होंने किंसिंग सीन को मना ही किया है।

Credit: Timesnow Hindi

अली जफर

एक्टर और सिंगर अली जफर को भी ऑनस्क्रीन किस करना पसंद नहीं है।

Credit: Timesnow Hindi

Thanks For Reading!

Next: सलमान खान से दुश्मनी इन सितारों को पड़ी महंगी! बर्बाद हो गया करियर