Dec 21, 2024

Bollywood: किंग खान को नहीं पसंद थी एक्टिंग, एक हादसे ने बदल दी पूरी जिंदगी

Times Now Digital

बेताज बादशाह

शाहरुख खान को बॉलीवुड का बेताज बादशाह कहा जाता है।

Credit: instagram

कई सुपरहिट फिल्में दी

शाहरुख खान ने अपने अब तक के फिल्मी करियर में कई सुपर डुपर ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं।

Credit: instagram

कई बेहतरीन फिल्में

'डीडीएलजे', 'कुछ कुछ होता है', 'कभी खुशी कभी गम' जैसी फिल्मों ने शाहरुख को इंडस्ट्री का किंग बनाया।

Credit: instagram

नहीं एक्टिंग करनी थी

क्या आप जानते हैं कि कई हिट फिल्में देने वाले शाहरुख कभी एक्टिंग नहीं करना चाहते थे।

Credit: instagram

शाहरुख को अपने लुक्स के कारण था डाउट

दरअसल, शाहरुख को लगता था कि उनका लुक्स इतना अच्छा नहीं है कि वो एक्टर बन सके।

Credit: instagram

शाहरुख की मां की थी इच्छा

शाहरुख खान की मां चाहती थी की वो फिल्मों में आएं। वो अपनी मां की बदौलत इस फिल्म इंडस्ट्री में आएं थे।

Credit: instagram

मां की मौत के बाद आए फिल्मों में

अपनी मां की मौत के बाद शाहरुख खान फिल्म इंडस्ट्री की ओर आ गए।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: Krrish 4 मिलते ही श्रद्धा कपूर के सामने नतमस्तक हुई ये हसीनाएं, हाथ जोड़कर किया प्रणाम!