​​Oppenheimer ने चटाई इन बिग बजट हॉलीवुड फिल्मों को धूल, बनी टॉप 10 बेस्ट ओपनर फिल्म​

Priyanka Jha

Jul 23, 2023

एवेंजर्स एंडगेम

​एवेंजर्स एंडगेम ने ओपनिंग डे पर 53. 10 करोड़ की कमाई की थी।​

Credit: instagram

​एवेंजर्स- इंफिनिटी वॉर

हॉलीवुड फिल्म एवेंजर्स- इंफिनिटी वॉर ने बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर 31. 30 करोड़ का बिजनेस किया था।

Credit: instagram

Oppenheimer Collection

​स्पाइडर मैन- नो वे होम

टॉम होलैंड की स्पाइडर मैन- नो वे होम ने ओपनिंग डे पर बंपर कमाई की थी। फिल्म ने पहले दिन 32.67 करोड़ का बिजनेस किया था।

Credit: instagram

​​थॉर- लव एंड थंडर​

क्रिस हेम्सवर्थ की थॉर- लव एंड थंडर ने सिनेमाघरों में 18.20 करोड़ का बिजनेस किया था।

Credit: instagram

अवतार 2

जेम्स कैमरून की फिल्म अवतार 2 ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ कमाए थे।

Credit: instagram

ओपेनहाइमर

ओपेनहाइमर ने अपने ओपनिंग डे पर 13.50 करोड़ रुपये की कमाई की है।

Credit: instagram

​मिशन इंपॉसिबल- डेथ रिकॉनिंग पार्ट 1

​​मिशन इंपॉसिबल- डेथ रिकॉनिंग पार्ट 1 साल 2023 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 12. 27 करोड़ रुपये कमाए थे।​

Credit: instagram

कैप्टन मॉर्वल

कैप्टन मार्वल साल 2019 में रिलीज हुई थी। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 12. 75 करोड़ का बिजनेस किया था।

Credit: instagram

​फास्ट एंड फ्यूरियस प्रेजेंट्स- हॉब्स एंड शॉ

इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 13. 15 करोड़ की कमाई की थी।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बिग बॉस ओटीटी 2 के इन कंटेस्टेंट को देख खौल उठ रहा है दर्शकों का दिल

ऐसी और स्टोरीज देखें