पैरलल यूनिवर्स में Orry से नहीं बच पाए CID ऑफिसर, हसीना के पास नजर आए Daya

Poonam Shukla

Dec 23, 2024

एसीपी प्रद्युम्न के साथ ओरी

सीआईडी अपने मोस्ट अवेटेड दूसरे सीजन के साथ वापस आ गया है। इस एआई फोटो में एसीपी प्रद्युम्न ओरी के साथ नजर आ रहे हैं।

Credit: instagram

दया सूट-बूट पहने

इस एआई फोटो में दया सूट-बूट पहने नजर आ रहे हैं।

Credit: instagram

कामाल के लगे इंस्पेक्टर अभिजीत

इस फोटो में इंस्पेक्टर अभिजीत कामाल के लग रहे हैं। फैंस इस फोटो को बहुत पसंद कर रहे हैं।

Credit: instagram

कहां और कब देख सकते हैं सीआईडी 2

रेड कारपेट में एसीपी प्रद्युम्न अच्छे लग रहे हैं। बता दें सीआईडी 2' हर शनिवार और रविवार रात 10 बजे सोनी टीवी और सोनी लिव पर उपलब्ध है।

Credit: instagram

दरवाजा तोड़ दो दया

इस फोटो में नजर आ रहा है कि एक लड़की दरवाजा तोड़ दो दया का पोस्टर दिखा रही है।

Credit: instagram

सीआईडी 2 की चर्चित तिकड़ी

इस फोटो में नजर आ रहा है कि चर्चित तिकड़ी शिवाजी साटम, आदित्य श्रीवास्तव और दयानंद शेट्टी एक बार फिर वापस आ गए हैं।

Credit: instagram

हसीना के साथ दया

इस फोटो में एक हसीना दया के साथ सेल्फी लेती हुई नजर आ रही हैं।

Credit: instagram

इंस्पेक्टर अभिजीत के साथ डोली चायवाला

डोली चायवाला और इंस्पेक्टर अभिजीत इस फोटो में साथ नजर आ रहे हैं।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 51 की उम्र में 30 की लगती हैं मलाइका अरोड़ा, फिटनेस में सुहाना-सारा को किया फेल

ऐसी और स्टोरीज देखें