Crakk Movie Review: एक्शन-इमोशन का डबल डोज है विद्युत की 'क्रैक', अर्जुन ने दिखाया दम
ashna malik
एक नंबर है 'क्रैक' का एक्शन
'क्रैक' का एक्शन काफी दमदार है। चाहे वह विद्युत जामवाल हों या फिर अर्जुन रामपाल, दोनों ने ही मूवी में कमाल का एक्शन किया है जो कि पहले भी नहीं देखा गया।
Credit: instagram
बदले पर आधारित है मूवी
विद्युत जामवाल की 'क्रैक' बदले पर आधारित है। मूवी में विद्युत जामवाल अपने भाई की मौत का बदला अर्जुन यानी देव से लेते दिखाई दिए।
Credit: instagram
कहानी को नया मोड़ देते हैं अर्जुन
फिल्म में सिद्धू यानी विद्युत और देव यानी अर्जुन की मुलाकात कहानी को रोमांचक मोड़ देती है। एक जानलेवा प्रतियोगिता का हिस्सा बनने आए सिद्धू को पता लगता है कि उसके भाई की मौत का कारण देव है।
Credit: instagram
रोमांचक है हर एक सीन
विद्युत ने इस फिल्म के सहारे एक्शन को नए स्तर पर पहुंचा दिया है। फिल्म में ट्रेन की रोमांचक सवारी से लेकर विस्मयकारी हवाई जहाज तक शामिल है। इसके हर सीन में लोगों को दम दिखाई देगा।
Credit: instagram
बेहतरीन है कास्ट का परफॉर्मेंस
'क्रैक' में विद्युत जामवाल और अर्जुन रामपाल के साथ-साथ बाकी कलाकारों का परफॉर्मेंस भी लाजवाब है। हर किसी ने अपनी ओर से जान फूंकने की कोशिश की है।
Credit: instagram
अंत तक बांधे रखेंगी 'क्रैक'
विद्युत जामवाल और अर्जुन रामपाल की फिल्म 'क्रैक' का बैकग्राउंड म्यूजिक इसके सस्पेंस को दोगुना करता है। फिल्म में थ्रिलर भी मौजूद है, जिससे ये अंत तक दर्शकों को बांधे रखेगी।
Credit: instagram
देखने लायक है 'क्रैक'
विद्युत जामवाल की 'क्रैक' को देखकर कह सकते हैं कि ये फिल्म देखने लायक है। इसमें दमदार एक्शन सीन के साथ-साथ भावनआओं का भी उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: सलमान खान को देख रास्ता बदल लेते हैं ये सेलेब्स, भाग जाते हैं दुम दबाकर