Jan 4, 2025

Tmkoc में होगी दया बेन की वापसी, नए एपिसोड से मिली ये बड़ी हिंट! मेकर्स ने क्या कहा!

Times Now Digital

मोस्ट पॉपुलर कैरेक्टर

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में मोस्ट पॉपुलर कैरेक्टर दया भाभी के वापसी का इंतजार सभी को है।

Credit: instagram

मेकर्स से कर रहे मांग

'तारक मेहता' में फैंस दया भाभी के कैरेक्टर को लोग बहुुत याद करते हैं और दर्शक उनकी वापसी के लिए मेकर्स से मांग कर रहे हैं।

Credit: instagram

मिल गया बड़ा हिंट

अब हाल ही के एपिसोड में ऐसा हिंट मिल रहा है कि दया भाभी के किरदार को जल्द ही वापसी होगी।

Credit: instagram

इस साल करेंगी वापसी

लेटेस्ट एपिसोड में पोपटलाल एआई की मदद से भविष्यवाणी करता है कि, दया भाभी 2025 में वापसी आएंगी।

Credit: instagram

मेकर्स कर रहे हैं प्लानिंग

पोपटलाल की इस भविष्यवाणी से ऐसा लगता है कि, मेकर्स जल्द ही दया भाभी के किरदार की वापसी कराने वाला है।

Credit: instagram

मेकर्स ने नहीं दी कंफर्मेशन

हालांकि,दया बेन का कमबैक कब तक होगा इस पर शो के मेकर्स की तरफ से कोई कंफर्मेशन नहीं दी गई है।

Credit: instagram

आसित मोदी ने ये कहा

वहीं शो के निर्देशक आसित मोदी ने एक इंटरव्यू में कहा कि, दिशा वकानी की शो में वापसी की कई उम्मीद नहीं है।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: बंद होने लायक हैं ये 'अनुपमा' सहित ये 7 TV शो, कहानी देख माथा पीटते हैं दर्शक