एक ही पार्टनर संग दो बार फेरे लेकर बैठे हैं ये सितारे, शादी के नाम पर उड़ाया अंधा पैसा
ashna malik
गोविंदा-सुनीता आहूजा
गोविंदा ने सुनीता आहूजा संग दुनिया से छुपकर शादी रचाई थी। लेकिन शादी की 25वीं सालगिरह पर दोनों ने फिर से फेरे लिये।
Credit: instagram
देबिना बनर्जी-गुरमीत चौधरी
देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी ने भागकर शादी की थी। लेकिन दोनों ने कुछ सालों बाद परिवार ीक मौजूदगी में फिर फेरे लिये।
Credit: instagram
रोनित रॉय-नीलम सिंह
रॉनित रॉय ने शादी की 20वीं सालगिरह पर पत्नी नीलम सिंह के साथ दोबारा फेरे लिये।
Credit: instagram
मौनी रॉय-सूरज नंबियार
मौनी रॉय ने सूरज नंबियार संद दो रीति-रिवाजों के साथ फेरे लिये थे। दोनों पहले जहां कन्नड़ रीति-रिवाजों से शादी के बंधन में बंधे तो वहीं बाद में उन्होंने बंगाली रीति-रिवाजों से फेरे लिये।
Credit: instagram
हार्दिक पांड्या-नताशा स्टानकोविक
हार्दिक और नताशा ने पहली शादी जहां 2020 में दुनिया से छुपकर की थी तो वहीं दूसरी शादी इसी साल वैलेंटाइन्स डे के मौके पर की।
Credit: instagram
प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने पहले हिंदू रीति-रिवाज और बाद में क्रिश्चन रिवाजों से शादी रचाई।
Credit: instagram
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने कोंकणी और सिंधी, दो रीति-रिवाजों से शादी रचाई थी।