Apr 13, 2023
वनराज की बातें सुनकर अनुज के गुस्से का पारा बढ़ जाएगा। वह पागल होकर कांच की बोतल फोड़ देगा।
Credit: twitter
बरखा अनुज के सामने अनुपमा का नाम लेकर आग में घी डालने का काम करेगी। वह अनुज के गुस्से का पारा बढ़ा देगी ।
Credit: twitter
शो में आगे दिखाया जाएगा कि अनुज को अनुपमा की विडियो का सच पता चल जाएगा और वह वनराज की इस चाल को समझ जाएगा ।देविका अनुज को वनराज की चाल समझाएगी।
Credit: twitter
देविका अनुज को बताएगी कि वह अब भी अनुपमा से प्यार करता है । उसके मन में अनुपमा के लिए अभी भी प्यार है । देविका अनुज का सच से सामना करवाएगी।
Credit: twitter
समर को अनुपमा का साथ देता देख वनराज को गुस्सा आ जाएगा। वह समर को खरी खोटी सुनाने लगेगा।
Credit: Timesnow Hindi
अनुपमा नई शुरूआत कर रही है । वह अपनी नई डांस एकेडमी खोलने जा रही है । वहीं अनुपमा की मां अनु को घर पर ही एकेडमी खोलने की सलाह देती है।
Credit: twitter
वहीं माया अनुज को अनुपमा से दूर करना चाहती है। वह छोटी का सहारा लेकर अनुज के मन में जहर घोलने का काम करेगी।
Credit: twitter
Thanks For Reading!
Find out More