Apr 13, 2023

देविका बताएगी विडियो की सच्चाई, अनुपमा के प्‍यार में पागल हो जाएगा अनुज

Medha Chawla

​वनराज की बातों से बौखलाया अनुज​

​वनराज की बातें सुनकर अनुज के गुस्से का पारा बढ़ जाएगा। वह पागल होकर कांच की बोतल फोड़ देगा।​

Credit: twitter

​बरखा डालेगी आग में घी​

​बरखा अनुज के सामने अनुपमा का नाम लेकर आग में घी डालने का काम करेगी। वह अनुज के गुस्से का पारा बढ़ा देगी ।​

Credit: twitter

अनुज को पता चलेगा विडियो का सच

​शो में आगे दिखाया जाएगा कि अनुज को अनुपमा की विडियो का सच पता चल जाएगा और वह वनराज की इस चाल को समझ जाएगा ।देविका अनुज को वनराज की चाल समझाएगी।​

Credit: twitter

देविका कराएगी सच से सामना

देविका अनुज को बताएगी कि वह अब भी अनुपमा से प्‍यार करता है । उसके मन में अनुपमा के लिए अभी भी प्‍यार है । देविका अनुज का सच से सामना करवाएगी।

Credit: twitter

​वनराज को आएगा गुस्सा​

​समर को अनुपमा का साथ देता देख वनराज को गुस्सा आ जाएगा। वह समर को खरी खोटी सुनाने लगेगा। ​

Credit: Timesnow Hindi

​अनुपमा की नई शुरूआत​

​अनुपमा नई शुरूआत कर रही है । वह अपनी नई डांस एकेडमी खोलने जा रही है । वहीं अनुपमा की मां अनु को घर पर ही एकेडमी खोलने की सलाह देती है।​

Credit: twitter

​माया चलेगी अपनी चाल​

​वहीं माया अनुज को अनुपमा से दूर करना चाहती है। वह छोटी का सहारा लेकर अनुज के मन में जहर घोलने का काम करेगी।​

Credit: twitter

Thanks For Reading!

Next: ​साड़ी में गजब ढाती है श्वेता महारा, आम्रपाली-अक्षरा भरती हैं पानी​