Feb 13, 2023
एमसी स्टेन महज 23 साल की उम्र में 'बिग बॉस 16' के विनर बन गए हैं। सभी स्टेन को बधाइयां दे रहे हैं लेकिन कुछ सेलेब्स ऐसे भी हैं जो कि एमसी स्टेन की जीत से खुश नहीं हैं।
Credit: instagram
देवो के मुताबिक प्रियंका चौधरी ही शो की असली विनर हैं। एमसी के जीतने पर उन्होंने ट्वीट किया- 'खेलते खेलते खेल गए बिग बॉस। जय राम जी की।'
Credit: instagram
बिग बॉस-16 फिनाले में प्रियंका के बाहर होने पर अंकित रो पड़े। उन्होंने कहा कि अगर एमसी विनर बन सकता है तो मैं भी टॉप-5 में जा सकता हूं। इसका मतलब है कि शो जीतने के लिए आपको कुछ नहीं करना पड़ता है।
Credit: instagram
बिग बॉस की विनर और टीवी एक्ट्रेस गौहर खान ने बड़े ही साधारण तरीके से एमसी स्टेन को विश किया है। गौहर ने लिखा, 'अपार समर्थन के लिए बहुत-बहुत बधाई।'
Credit: instagram
एमसी के बिग बॉस-16 का विनर बनने से राजीव दुखी हैं। उन्होंने ट्वीट किया- 'मैंने सुना है कि स्टेन जीता??? मुझे खेद है क्योंकि प्रियंका और शिव इसके हकदार थे!! ये बहुत चौंकाने वाला है वे कहीं अधिक योग्य थे!'
Credit: instagram
एमसी की जीत पर गौतम ने लिखा- 'वाह सुपर हैप्पी फॉर MCstan, बधाई हो और हां कौन कर रहा था कि कलर्स से मुझे पैसे मिले हैं।'
Credit: instagram
भले ही एमसी स्टेन, टीना के अच्छे दोस्त रहे हैं लेकिन वो फिर भी प्रियंका चौधरी को जीतते हुए देखना चाहती थीं। उनका मानना है कि प्रियंका ही जीत की असली हकदार हैं।
Credit: instagram
एमसी स्टेन का बिग बॉस विनर बनना गौतम के लिए सदमे से भरा है। उनका कहना है कि ये काफी शॉकिंग है।
Credit: instagram
Thanks For Reading!
Find out More