नहीं मिली मुंहमांगी एलिमनी... दुखी नजर आईं धनश्री वर्मा, चहल संग चुटकियों में खत्म की शादी

Mar 20, 2025

नहीं मिली मुंहमांगी एलिमनी... दुखी नजर आईं धनश्री वर्मा, चहल संग चुटकियों में खत्म की शादी

Lalit Kumar
फैमिली कोर्ट पहुंची थीं धनश्री

​फैमिली कोर्ट पहुंची थीं धनश्री​

गुरुवार को धनश्री वर्मा आज मुंबई में फैमिली कोर्ट पहुंची थीं।

Credit: Instagram

युजवेंद्र-धनश्री का हुआ तलाक

​युजवेंद्र-धनश्री का हुआ तलाक​

धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल का तलाक हो गया है। आज दोनों फैमिली कोर्ट के फैसले के बाद अलग हो गए हैं।

Credit: Instagram

चेहरे पर दिखी मायूसी

​चेहरे पर दिखी मायूसी​

धनश्री ने एलिमनी के तौर पर 5 करोड़ की डिमांड की थी लेकिन उन्हें 4.75 करोड़ रुपये ही मिल पाए। ऐसे में मुंहमांगी रकम ना मिलने से वो खुश दिखाई नहीं दीं।

Credit: Instagram

​लोगों ने किया धनश्री को ट्रोल​

कुछ ही सालों में तलाक लेने के लिए सोशल मीडिया पर लोग धनश्री को ट्रोल कर रहे हैं।

Credit: Instagram

You may also like

डेनिम जैकेट पहन अक्षरा सिंह ने दिखाया टश...
Kannada Suspense: चाणक्या के फूफा भी नही...

​2020 में हुई थी दोनों की शादी​

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा साल 2020 में शादी की थी।

Credit: Instagram

​18 महीनों से रह रहे थे अलग​

धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल बीते 18 महीनों से एक-दूसरे के साथ नहीं रहते थे।

Credit: Instagram

​हो गया तलाक​

धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल का अब एक-दूसरे से तलाक कन्फर्म हो गया है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: डेनिम जैकेट पहन अक्षरा सिंह ने दिखाया टशन, लुक देख फैंस की खुली रह गई आंखें

ऐसी और स्टोरीज देखें