सिमर की ननद करती हैं लाखों में कमाई, जानें उनके बिजनेस!

Nov 16, 2022

सिमर की ननद करती हैं लाखों में कमाई, जानें उनके बिजनेस!

Shivangi Chauhan
दीपिका से कम नहीं ननद

​दीपिका से कम नहीं ननद​

दीपिका कक्कड़ को आज भी सिमर के नाम से जानते हैं और उनकी तगड़ी फैन फॉलोविंग है। हालांकि दीपिका की ननद सबा भी कुछ कम नहीं है, बल्कि हर मामले में काफी एक्टिव हैं।

Credit: instagram

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर

​सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर​

सबा इंडिया की पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर में से एक हैं। सबा का अकाउंट उनकी खूबसूरत तस्वीरों, दिलचस्प रील और कई ब्रांड प्रमोशन के वीडियोज से भरा पड़ा है।

Credit: instagram

ब्लॉग हैं पॉपुलर

​ब्लॉग हैं पॉपुलर​

सबा की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोविंग है। उनके ब्लॉग का फैन्स बेसब्री से इंतजार करते हैं। यहां तक कि उनके हर वीडियो को मिलियन्स में व्यूज मिलते हैं।

Credit: instagram

​2.64 मिलियन सब्सक्राइबर​

सबा इब्राहिम यूट्यूबर हैं और 2.64 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। उनके चैनल का नाम सबा का जहां है। इसपर वो अपना रुटीन फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं।

Credit: instagram

You may also like

रणबीर ही नहीं, इन बॉलीवुड स्टार्स ने बना...
TRP Week 45: बिग बॉस 16 ने हिलाई अनुपमा ...

​लाखों की कमाई​

सबा इब्राहिम सोशल मीडिया से लाखों रुपए की कमाई करती हैं। इतना ही नहीं इंस्टाग्राम पर वो कई प्रोडक्ट्स के ऐड भी करती हैं। उनके इंस्टा पर 1.4 मिलियन फॉलोवर्स हैं।

Credit: instagram

​डिजाइनर हैं सबा​

सबा एक शानदार डिजाइनर भी हैं। दीपिका कक्कड़ की ननद ज्यादातर अपने आउटफिट खुद की डिजाइन करती हैं।

Credit: instagram

​अपने पैसों से खरीदा फ्लैट​

सबा का मुंबई में अपना खुद का एक फ्लैट भी है जो उन्होंने अपने पैसों से खरीदा था। उन्होंने बताया था कि वो जल्द ही अपना एक बिजनेस भी शुरू करने वाली हैं।

Credit: instagram

​बॉयफ्रेंड से की शादी​

23 दिसंबर 1993 को सबा का जन्म भोपाल में हुआ था। अब उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड खालिद नियाज से शादी कर ली है।

Credit: instagram

​7 साल रिलेशन​

सबा और खालिज पिछले 7 साल से रिलेशन में थे। कई बार अपने ब्लॉग में सबा खालिद का जिक्र करती नजर आती थीं।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: रणबीर ही नहीं, इन बॉलीवुड स्टार्स ने बनाई सोशल मीडिया से दूरी!

ऐसी और स्टोरीज देखें