Dec 28, 2024

cinema: 'गब्बर' के रोल के लिए अमजद खान नहीं थे पहली पसंद

Times Now Digital

फिल्म 'शोले'

फिल्म 'शोले' का 'गब्बर' तो आपको याद ही होगा। जिसका हर डायलॉग आज भी लोगों को याद है।

Credit: instagram

अमजद खान को नहीं किया था अप्रोच

क्या आप जानते हैं कि इस रोल के लिए अमजद खान को पहले अप्रोच नहीं किया गया था।

Credit: instagram

डैनी डेन्जोंगपा थे पसंद

जावेद अख्तर इस फिल्म के राइटर थे और वो 'गब्बर' के रोल के लिए डैनी डेन्जोंगपा को लेना चाहते थे।

Credit: instagram

गब्बर के लिए फिट नहीं थे अमजद

दरअसल, गब्बर के रोल के लिए अमजद खान फिट नहीं बैठ रहे थे।

Credit: instagram

अमजद की आवाज हल्की थी

दरअसल, जावेद अख्तर को गब्बर के लिए भारी-भरकम आवाज चाहिए थी, लेकिन अमजद खान की आवाज हल्की थी।

Credit: instagram

डैनी ने किया था इंकार

डैनी डेन्जोंगपा ने किसी वजह से इस रोल को करने से इंकार कर दिया था।

Credit: instagram

इस वजह से अमजद को मिला रोल

डैनी के इनकार के बाद अमजद खान को ये किरदार मिला। इस पूरी में फिल्म गब्बर का रोल सबसे ज्यादा फेमस हुआ था।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: Year Ender 2024: इस साल लोगों को डराने में कामयाब हुई ये हॉरर फिल्में