Dec 28, 2024
फिल्म 'शोले' का 'गब्बर' तो आपको याद ही होगा। जिसका हर डायलॉग आज भी लोगों को याद है।
Credit: instagram
क्या आप जानते हैं कि इस रोल के लिए अमजद खान को पहले अप्रोच नहीं किया गया था।
Credit: instagram
जावेद अख्तर इस फिल्म के राइटर थे और वो 'गब्बर' के रोल के लिए डैनी डेन्जोंगपा को लेना चाहते थे।
Credit: instagram
दरअसल, गब्बर के रोल के लिए अमजद खान फिट नहीं बैठ रहे थे।
Credit: instagram
दरअसल, जावेद अख्तर को गब्बर के लिए भारी-भरकम आवाज चाहिए थी, लेकिन अमजद खान की आवाज हल्की थी।
Credit: instagram
डैनी डेन्जोंगपा ने किसी वजह से इस रोल को करने से इंकार कर दिया था।
Credit: instagram
डैनी के इनकार के बाद अमजद खान को ये किरदार मिला। इस पूरी में फिल्म गब्बर का रोल सबसे ज्यादा फेमस हुआ था।
Credit: instagram
Thanks For Reading!
Find out More