Dec 18, 2024

BY: ashna malik

Bigg Boss को ठेंगे पर रखते हैं ये सितारे, सरेआम उधेड़ चुके हैं मेकर्स की बखिया

गौहर खान

गौहर खान ने बिग बॉस में रहते हुए ही बिग बॉस को जमकर फटकार लगाई थी। जब-जब उन्हें लगा था कि बिग बॉस गलत हैं तब-तब एक्ट्रेस ने उन्हें फटकार लगाई।

Credit: instagram

अविनाश मिश्रा

'बिग बॉस 18' में बीते सप्ताह एविक्शन टाल दिया गया था। इसपर अविनाश मिश्रा ने नाराजगी जाहिर की और कहा कि जब-जब वो ग्रुप नॉमिनेट होता है, आप एविक्शन ही टाल देते हो।

Credit: instagram

ईशा सिंह

'बिग बॉस 18' में बिग बॉस ने ईशा सिंह को अंग्रेजी में बात करने के लिए मना किया। इसपर ईशा सिंह चिल्ला पड़ीं और बोलीं कि नहीं आती मुझे हिंदी, मैं नहीं बात करूंगी हिंदी में।

Credit: instagram

कुशाल टंडन

कुशाल टंडन ने भी बिग बॉस के नियमों को ताक पर रख दिया था। उन्होंने बिग बॉस के मना करने के बाद भी बिग बॉस की दीवार पर चढ़ने की कोशिश की थी।

Credit: instagram

श्रुतिका अर्जुन

श्रुतिका अर्जुन 'बिग बॉस 18' में रहते हुए कई बार बिग बॉस की रणनीतियों का खुलासा कर चुकी हैं। लेकिन हर बाग बिग बॉस श्रुतिका को चुप करा देते हैं।

Credit: instagram

उमर रियाज

बिग बॉस 15 फेम उमर रियाज भी मेकर्स को आड़े हाथों लेने से पीछे नहीं हटते। हाल ही में उमर रियाज ने करण वीर मेहरा और विवियन डीसेना को 'नेपो किड' कहते हुए बिग बॉस पर पक्षपाती होने का आरोप लगाया है।

Credit: instagram

अनुराग डोभाल

अनुराग डोभाल ने बिग बॉस के मेकर्स पर पक्षपात का आरोप लगाया था और अपने एविक्शन को गलत ठहराया था। अनुराग का कहना था कि वह शो से निकलने के बाद मेंटल ट्रॉमा से गुजरे थे।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Netflix Trending: दुनियाभर में खूब देखी जा रही हैं नेटफ्लिक्स की ये सीरीज, करें स्ट्रीम

ऐसी और स्टोरीज देखें