Dec 18, 2024
BY: ashna malikगौहर खान ने बिग बॉस में रहते हुए ही बिग बॉस को जमकर फटकार लगाई थी। जब-जब उन्हें लगा था कि बिग बॉस गलत हैं तब-तब एक्ट्रेस ने उन्हें फटकार लगाई।
Credit: instagram
'बिग बॉस 18' में बीते सप्ताह एविक्शन टाल दिया गया था। इसपर अविनाश मिश्रा ने नाराजगी जाहिर की और कहा कि जब-जब वो ग्रुप नॉमिनेट होता है, आप एविक्शन ही टाल देते हो।
Credit: instagram
'बिग बॉस 18' में बिग बॉस ने ईशा सिंह को अंग्रेजी में बात करने के लिए मना किया। इसपर ईशा सिंह चिल्ला पड़ीं और बोलीं कि नहीं आती मुझे हिंदी, मैं नहीं बात करूंगी हिंदी में।
Credit: instagram
कुशाल टंडन ने भी बिग बॉस के नियमों को ताक पर रख दिया था। उन्होंने बिग बॉस के मना करने के बाद भी बिग बॉस की दीवार पर चढ़ने की कोशिश की थी।
Credit: instagram
श्रुतिका अर्जुन 'बिग बॉस 18' में रहते हुए कई बार बिग बॉस की रणनीतियों का खुलासा कर चुकी हैं। लेकिन हर बाग बिग बॉस श्रुतिका को चुप करा देते हैं।
Credit: instagram
बिग बॉस 15 फेम उमर रियाज भी मेकर्स को आड़े हाथों लेने से पीछे नहीं हटते। हाल ही में उमर रियाज ने करण वीर मेहरा और विवियन डीसेना को 'नेपो किड' कहते हुए बिग बॉस पर पक्षपाती होने का आरोप लगाया है।
Credit: instagram
अनुराग डोभाल ने बिग बॉस के मेकर्स पर पक्षपात का आरोप लगाया था और अपने एविक्शन को गलत ठहराया था। अनुराग का कहना था कि वह शो से निकलने के बाद मेंटल ट्रॉमा से गुजरे थे।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स