Dec 15, 2024

tmkoc: 16 साल में बदल गई 'तारक मेहता' शो की स्टार कास्ट, इन कलाकारों ने शो को कहा अलविदा

Times Now Digital

दिशा वकानी

टीएमकेओसी की जान दया भाभी अका दिशा वकानी ने जब से इस शो से ब्रेक लिया है तब से वापसी नहीं की।

Credit: instagram

भाव्या गांधी

'टप्पू' का किरदार निभा अपनी पहचान बनाने वाले भाव्या गांधी ने अपनी पढ़ाई के लिए शो को छोड़ दिया।

Credit: instagram

कुश शाह

सालों से 'गोली' का किरदार निभाने वाले कुश शाह ने एक्टिंग से ब्रेक लेते हुए शो को अलविदा कह दिया।

Credit: instagram

नेहा मेहता

शो की अंजली भाभी अका नेहा मेहता ने मेकर्स के साथ अनबन होने के बाद शो को अलविदा कह दिया।

Credit: instagram

शैलेश लोढ़ा

शैलेश लोढ़ा के किरदार तारक मेहता को काफी प्यार मिला। शैलेश लोढ़ा ने अचानक ही शो को छोड़ दिया।

Credit: instagram

मोनिका भदौरिया

शो में 'बावरी' का किरदार निभाने वाली मोनिका ने छ: साल बाद शो छोड़ दिया।

Credit: instagram

निधि भानुशाली

तारक मेहता में सोनू भीड़े बनी निधि ने शो छोड़ दिया। हाल ही में वो वेब सीरिज में नजर आई थी।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: सऊदी अरब पहुंचते ही प्रियंका चोपड़ा ने बदला लुक, 'हबीबी' बनीं मालती की मम्मी