Dec 18, 2024

Prime video: अगले साल धमाल मचाने आ सकती हैं ये वेब सीरीज

Times Now Digital

साल 2024 ओटीटी के लिए रहा शानदार

साल 2024 वेब सीरीज के लिए एक बेहतरीन साल साबित हुआ, जिसमें नई कहानियाँ और नए चेहरे देखने को मिले।

Credit: instagram

अगले साल देख सकते हैं इनको

2025 में कुछ रोमांचक वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं जो आपको जरूर बांधे रखेंगी।

Credit: instagram

फर्जी 2

शाहिद कपूर की वेब सीरीज फर्जी का अगला सीजन भी अगले साल के अंत तक स्ट्रीम हो सकती है।

Credit: instagram

पाताल लोक सीजन 2

इस मोस्ट अवेटेड सीरीज का सीजन 2 भी अगले साल रिलीज होगा।

Credit: instagram

फैमिली मैन सीजन 3

मनोज बाजपेई की इस सीरीज के अगले सीजन का इंतजार खत्म होने को है। ये सीरिज अगले साल आयेगा।

Credit: instagram

पंचायत सीजन 4

पंचायत के अगले सीजन को फैंस 2025 में देख सकते हैं। इसकी शुटिंग शुरू हो गई है।

Credit: instagram

कॉल मी बे सीजन 2

अनन्या पांडे की इस सीरीज का दूसरा सीजन अगले साल देखने को मिलेगा।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: नए लुक में ऐश्वर्या-करीना से 100 गुना खूबसूरत लगीं श्रद्धा कपूर, लुक देख मिलेगा सुकून