Dec 15, 2024

Anees Bazmee: अनीस बज्मी के ग्रैंड इवेंट में गोविंदा से लेकर माधुरी तक दिखें ये सितारे

Times Now Digital

कार्तिक आर्यन

इस इवेंट में रुह बाबा अका कार्तिक आर्यन डैसिंग लुक में नजर आएं।

Credit: instagram

रकुल प्रीत सिंह

रकुल प्रीत ने भी इस इवेंट में शिरकत की। ग्रे जंपसूट के साथ मैचिंग ब्लेजर पहने एक्ट्रेस स्टनिंग लुक दे रही थी।

Credit: instagram

मल्लिका शेरावत

मल्लिका शेरावत पिंक कलर के ऑफ शोल्डर गाउन में काफी खूबसूरत नजर आ रही थी।

Credit: instagram

गोविंदा

कॉमेडी एंड डांसिंग किंग गोविंदा ब्लू जीन्स,व्हाइट शर्ट और ब्लैक जैकेट में काफी हैंडसम लग रहे थे।

Credit: instagram

सुष्मिता सेन

ब्युटी क्वीन सुष्मिता सेन ब्लैक गाउन में स्टनिंग लुक के साथ पोज देते नजर आईं।

Credit: instagram

माधुरी दीक्षित

बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित नें ब्लैक जंप सुट के साथ व्हाइट ब्लेजर पहन इवेंट की सारी लाइमलाइट चुरा लिया।

Credit: instagram

अर्जुन कपूर

अर्जुन कपूर ब्लैक पैंट-शर्ट के साथ हैंडसम लग रहे थे।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: Allu Arjun News: जेल में ऐसे रहें अल्लू अर्जुन, बाहर आने पर पता लगा सच