GHKKPM 14 August Spoiler: सवि के सामने ईशा की पोल खोलेगा ईशान

TNN Entertainment Desk

Aug 14, 2023

यशवंत चलेगा चाल

'गुम है किसी के प्यार में' में आयुष को बचाने के लिए यशवंत चाल चलेगा, जिसमें अक्का साहेब भी साथ देंगी।

Credit: instagram

सवि को देख बवाल करेगा ईशान

सवि को किसी तरह होश आएगा, लेकिन वह अपने सामने ईशान को पाएगी। दोनों एक-दूजे को देखकर हैरान होंगे।

Credit: instagram

सवि पर लगाएगा इल्जाम

ईशान सवि पर इल्जाम लगाएगा कि वह बदला लेने के लिए उसके घर तक पहुंच गई और बेहोशी का नाटक कर रही है।

Credit: instagram

ईशा को बुरा-भला कहेगा ईशान

ईशान सवि के सामने ईशा को भी बुरा-भला कहेगा और अपनी मां को भगौड़ी बताएगा, जिससे सवि भड़केगी।

Credit: instagram

सामने आएगा ईशा का सच

ईशान की बातों से सवि को पता चल जाएगा कि ईशा कोई और नहीं बल्कि ईशान की मां है।

Credit: instagram

ईशा के बारे में पता लगाएगी सवि

सवि ईशान की भाभी से ईशा के बारे में पता लगाएगी। उसे यह भी पता चलेगा कि ईशा घर छोड़कर क्यों गई थी।

Credit: instagram

ईशान को जमकर कूटेगी सवि

'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिलेगा कि सवि ईशान को चोर समझकर उसे जमकर कूटेगी।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​ANUPAMA 7 TWIST : रोमिल-अनुपमा की बढ़ती नजदीकियों को देख पाखी की बढ़ी धड़कन​

ऐसी और स्टोरीज देखें