TNN Entertainment Desk
Aug 15, 2023
सुरेखा सवि पर एहसान लादने के लिए उसे जानबूझकर घर में रोकेगी, साथ ही उसपर जमकर प्यार भी लुटाएगी।
Credit: instagram
'गुम है किसी के प्यार में' में अक्कासाहेब के जोर डालने पर सवि वहां रुक जाएगी। अक्कासाहेब उसे खूब दुलार भी करेंगी।
Credit: instagram
सवि रात को कमरे से बाहर निकलती है। वह ईशान की परछाईं देखकर उसे चोर समझ बैठेगी और जमकर शोर मचाएगी।
Credit: instagram
सवि की आवाज सुनकर बाकी लोग भी वहां आ जाएंगे। वह सवि के साथ ईशान की जमकर पिटाई करेंगे।
Credit: instagram
ईशान सवि को डांटता है, लेकिन सवि उसे ताना मारती है। वह कहती है कि आप इतने नेगेटिव होकर घूमते हैं, इसलिए आपके साथ गलत होता है।
Credit: instagram
सवि ईशान के घर में सबके लिए नाश्ता तक बनाएगी। जिससे ईशान के वहिणी और चाची के साथ-साथ अक्का साहेब भी खुश होंगी।
Credit: instagram
'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिलेगा कि सवि अपने इंसाफ के लिए जंग छेड़ेगी। लेकिन ईशान उसे रेस्टिकेट करने की धमकी देगा।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स