GHKKPM Spoiler 15 August: ईशान को जमकर पीटेगी सवि, घरवालों से भी खिलाएगी मार

TNN Entertainment Desk

Aug 15, 2023

सवि को घर में रोकेगी सुरेखा

सुरेखा सवि पर एहसान लादने के लिए उसे जानबूझकर घर में रोकेगी, साथ ही उसपर जमकर प्यार भी लुटाएगी।

Credit: instagram

ईशान के घर रुकेगी सवि

'गुम है किसी के प्यार में' में अक्कासाहेब के जोर डालने पर सवि वहां रुक जाएगी। अक्कासाहेब उसे खूब दुलार भी करेंगी।

Credit: instagram

ईशान को चोर समझेगी सवि

सवि रात को कमरे से बाहर निकलती है। वह ईशान की परछाईं देखकर उसे चोर समझ बैठेगी और जमकर शोर मचाएगी।

Credit: instagram

ईशान को जमकर पीटेगी सवि

सवि की आवाज सुनकर बाकी लोग भी वहां आ जाएंगे। वह सवि के साथ ईशान की जमकर पिटाई करेंगे।

Credit: instagram

ईशान को ताने मारेगी सवि

ईशान सवि को डांटता है, लेकिन सवि उसे ताना मारती है। वह कहती है कि आप इतने नेगेटिव होकर घूमते हैं, इसलिए आपके साथ गलत होता है।

Credit: instagram

ईशान के घर खाना बनाएगी सवि

सवि ईशान के घर में सबके लिए नाश्ता तक बनाएगी। जिससे ईशान के वहिणी और चाची के साथ-साथ अक्का साहेब भी खुश होंगी।

Credit: instagram

इंसाफ की जंग छेड़ेगी सवि

'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिलेगा कि सवि अपने इंसाफ के लिए जंग छेड़ेगी। लेकिन ईशान उसे रेस्टिकेट करने की धमकी देगा।

Credit: instagram

अक्षय को मिली भारतीय नागरिकता

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​YRRKH7 TWIST : अबीर से सच छिपाकर अक्षरा जलेगी बदले की आग में, शो में आएगा नया ट्विस्ट​

ऐसी और स्टोरीज देखें