ashna malik
Aug 29, 2023
समिरुद्ध का पिता ईशा को जान से मारने के लिए सुपारी देगा। यहां तक कि वह कहेगा कि अगर रास्ते में सवि आए तो उसे भी उड़ा दो।
Credit: instagram
सवि से बदला लेने के लिए आयुष अपने घटिया प्लान को अंजाम देगा। वह दुर्वा को बताएगा कि वह सवि पर वार करने का मौका तलाश रहा था।
Credit: instagram
आयुष गणपति मंडप के पर्दे में आग लगा देगा, जिससे धीरे-धीरे आग पूरे मंडप में फैल जाएगी। ऐसे में पूरा मंडप दहकना शुरू हो जाएगा।
Credit: instagram
मंडप में लगी आग को देखकर सवि के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। वह आग बुझाने की कोशिश करेगी। वहीं ईशान भी उसकी मदद करेगा।
Credit: instagram
सवि के कुर्ते में लगी आग को ईशान बुझाने की कोशिश करेगा। लेकिन ईशान का पैर फिसल जाएगा और वह सवि के साथ गिर जाएगा। ऐसे में दोनों की नजदीकी बढ़ेंगी।
Credit: instagram
मंडप में आग बुझ तो जाएगी, लेकिन ईशान हादसे के लिए सवि को दोषी मानेगा। वह सवि को जल्द से जल्द पूरा मंडप सही करने की चुनौती देगा।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स