GHKKPM Spoiler 29 August: सवि की मेहनत पर फिरा पानी, आयुष ने घटिया प्लान को दिया अंजाम

ashna malik

Aug 29, 2023

​खतरे में पड़ेगी ईशा की जान​



​समिरुद्ध का पिता ईशा को जान से मारने के लिए सुपारी देगा। यहां तक कि वह कहेगा कि अगर रास्ते में सवि आए तो उसे भी उड़ा दो।


Credit: instagram

​घटिया प्लान को अंजाम देगा आयुष ​



​सवि से बदला लेने के लिए आयुष अपने घटिया प्लान को अंजाम देगा। वह दुर्वा को बताएगा कि वह सवि पर वार करने का मौका तलाश रहा था।


Credit: instagram

​गणपति मंडप में लगेगी आग​



​आयुष गणपति मंडप के पर्दे में आग लगा देगा, जिससे धीरे-धीरे आग पूरे मंडप में फैल जाएगी। ऐसे में पूरा मंडप दहकना शुरू हो जाएगा।


Credit: instagram

​सवि की मदद करेगा ईशान​



​मंडप में लगी आग को देखकर सवि के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। वह आग बुझाने की कोशिश करेगी। वहीं ईशान भी उसकी मदद करेगा।


Credit: instagram

You may also like

​इज्जतदार एक्टर्स भी इन 10 हीरोइनों की ज...
मौत के आगोश में जाने से पहले सिद्धार्थ न...

​सवि ईशान के बीच बढ़ेगी नजदीकी​



​सवि के कुर्ते में लगी आग को ईशान बुझाने की कोशिश करेगा। लेकिन ईशान का पैर फिसल जाएगा और वह सवि के साथ गिर जाएगा। ऐसे में दोनों की नजदीकी बढ़ेंगी।


Credit: instagram

​सवि पर भड़केगा ईशान​



​मंडप में आग बुझ तो जाएगी, लेकिन ईशान हादसे के लिए सवि को दोषी मानेगा। वह सवि को जल्द से जल्द पूरा मंडप सही करने की चुनौती देगा।



Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​इज्जतदार एक्टर्स भी इन 10 हीरोइनों की जवानी देखकर हुए बेकाबू, नहीं की जमाने की परवाह​

ऐसी और स्टोरीज देखें