Jun 13, 2024

GHKKPM: इन 6 सितारों के साथ नए सिरे से शुरू होगी कहानी, TRP को देंगे तगड़ी उछाल

ashna malik

हितेश भारद्वाज

'गुम है किसी के प्यार में' में हितेश भारद्वाज बतौर नए लीड एंट्री करेंगे। शो में उनकी जोड़ी भाविका शर्मा के साथ बनेगी।

Credit: instagram

वरुण जैन

'दीया और बाती हम' एक्टर वरुण जैन भी लीप के बाद 'गुम है किसी के प्यार में' में कदम रखेंगे। हालांकि वह क्या किरदार निभाएंगे, इससे पर्दा उठना बाकी है।

Credit: instagram

अमायरा खुराना

चाइल्ड आर्टिस्ट अमायरा खुराना 'गुम है किसी के प्यार में' में कदम रखेंगी। वह हितेश भारद्वाज की बेटी के तौर पर नजर आएंगी।

Credit: instagram

सागर सैनी

टीवी एक्टर सागर सैनी की भी 'गुम है किसी के प्यार में' में एंट्री होने वाली है। हालांकि उनके किरदार से पर्दा उठना बाकी है।

Credit: instagram

पल्लवी प्रधान

एक्ट्रेस पल्लवी प्रधान भी 'गुम है किसी के प्यार में' में अहम किरदार अदा करती दिखाई देंगी।

Credit: instagram

कावेरी प्रियम

एक्ट्रेस कावेरी प्रियम शो में पैरेलल लीड की भूमिका निभाएंगी। बताया जा रहा है कि वह हितेश भारद्वाज की पत्नी के तौर पर दिखाई देंगी।

Credit: instagram

'गुम है किसी के प्यार में' में आएगा लीप

'गुम है किसी के प्यार में' में मेगा ट्विस्ट आएगा। सवि और ईशान एक-दूजे से शादी करने का फैसला करेंगे। लेकिन भवर मंडप में बम फिट करा देगा।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी अल्लू अर्जुन की ये फिल्में, हो गया था सत्यानाश

ऐसी और स्टोरीज देखें