Mar 4, 2023

सई करेगी पाखी का पत्ता कट, ऐसी होगी GHKKPM की होली

Medha Chawla

होली की तैयारियां

गुम है किसी के प्यार में, टीआरपी लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है। आए दिन शो में नए-नए ट्विस्ट आते रहते हैं। अब सेट पर होली सेलिब्रेशन की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं।

Credit: Instagram

सई बनाएगी रंगोली

सेट से कुछ फोटोज सामने आई हैं जिसमें सई रंगोली बनाती और चव्हाण परिवार के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं। वहीं पाखी और विराट फोटो में दूर-दूर तक नहीं आए।

Credit: Instagram

सई की खूबसूरत रंगोली

सोशल मीडिया यूजर भी सई की रंगोली की तारीफें करते दिख रहे हैं। ये देखकर कहा जा सकता है कि सई, होली की तैयारियों में लगी हुई है।

Credit: Instagram

पाखी बिगाड़ेगी रंगोली

होली से जुड़ी इन तस्वीरों ने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। जल्द ही देखने को मिलेगा कि सई जहां रंगोली बनाएगी तो वहीं पत्रलेखा उस रंगोली को बिगाड़कर रख देगी।

Credit: Instagram

सई देगी करारा जवाब

गुम है किसी के प्यार में, पत्रलेखा को हम सई की रंगोली बिगाड़कर वहां रंगोली बनाने की कोशिश करते देखेंगे। लेकिन सई भी उसे करारा जवाब देगी।

Credit: Instagram

पाखी का मुंह बंद

सई, पत्रलेखा से कहेगी, 'तुम रंगोली नहीं बना पा रही ना, बनेगी भी नहीं। क्योंकि जो आदमी दूसरों की चीजें बिगाड़ने का ख्याल रखता है, वह खुद कभी कुछ नहीं बना पाता।'

Credit: Instagram

होली पूजा

गुम है किसी के प्यार में सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में सई चव्हाण परिवार के साथ होली की पूजा भी करेगी।

Credit: Instagram

खाने का लुत्फ

सेट की इन फोटोज को देखकर कहा जा सकता है कि आयशा सिंह ने सेट पर टीम के साथ जमकर मस्ती की। यहां तक कि वो खाने पर भी लुत्फ उठाती दिखीं।

Credit: Instagram

टीम संग बॉन्डिंग

'गुम है किसी के प्यार में' की पूरी टीम से आयशा सिंह की काफी अच्छी बॉन्डिंग है। फोटोज को देखकर कहा जा सकता है कि टीम के साथ आयशा खूब मस्ती करती हैं।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: जहरीली नागिन बनकर पहुंची Urfi, बैकलेस ड्रेस से किया सबको बेचैन