ashna malik
Aug 23, 2023
'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिलेगा कि दुर्वा को घर की जिम्मेदारियां दे दी जाएगी और उसका फोन तक छीन लिया जाएगा।
Credit: instagram
सवि जीत के बाद हरिणी के घर पहुंचेगी। लेकिन सवि को अकेला देखकर हरिणी का पति उसपर गंदी नजर डालेगा। लेकिन सवि उससे पीछा छुड़ाकर भाग जाएगी।
Credit: instagram
सवि ईशा को बताती है कि उसे पता चल चुका है कि ईशान उसका बेटा है। वह फैसला करती है कि वह खुद ईशा और ईशान को मिलाकर रहेगी और यही उसकी गुरु दक्षिणा होगी।
Credit: instagram
दूसरी ओर ईशा अपने बेटे ईशान के लिए तड़पेगी। वह उसकी तस्वीर देखकर कहेगी कि तू मुझे आई क्यों नहीं कहता, एक बार तो आई कह न बेटा।
Credit: instagram
ईशान को भी अपनी मां की याद आएगी। लेकिन वह अपनी अक्कासाहेब के पास जाएगा। जहां सुरेखा उसके मन में ईशा के खिलाफ जहर घोलने की कोशिश करेगी।
Credit: instagram
कॉलेज में सवि ईशान को पाठ पढ़ाती है कि औरतें घर का काम करती हैं तो वह नकारा नहीं हैं। क्योंकि घर संभालना एक मुश्किल काम है।
Credit: instagram
'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिलेगा कि ईशा इंसपेक्शन के लिए भोसले इंस्टीट्यूट जाएगी। जहां उसे देखकर यशवंत और सुरेखा की आंखें फटी की फटी रह जाएंगी।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स