ashna malik
Aug 25, 2023
ईशा को इंस्टीट्यूट में देख यशवंत बौखला जाता है, साथ ही उसे नीचा दिखाने की कोशिश करता है। लेकिन ईशा भी उसे जवाब देती है कि वह यहां बोर्ड के कारण है।
Credit: instagram
ईशा को सामने देखकर सुरेखा सहम जाती है। सुरेखा को डर होता है कि कहीं ईशा के आने से उसकी पोल न खुल जाए।
Credit: instagram
ईशा को इंस्टीट्यूट में देख ईशान का पारा सातवें आसमान पर होता है। वह ईशा को वहां से जाने के लिए कहता है। लेकिन ईशा भी अपने फैसले पर डटी रहती है।
Credit: instagram
यशवंत इस बात को लेकर चिंता में रहता है कि ईशा के कारण उसकी पोल खुलेगी। ऐसे में अनुमान लग रहा है कि यशवंत और सुरेखा किसी घोटाने को छुपाने की कोशिश में हैं।
Credit: instagram
सुरेखा ईशा से छुटकारा पाने के लिए सवि को अपने जाल में फंसाएगी। वह जानबूझकर सवि को हॉस्टल में एंट्री दिलाएगी। वहीं यशवंत सवि के परिवार के बारे में पता करेगा।
Credit: instagram
ईशा इंस्पेक्शन के लिए ईशान का लेक्चर अटेंड करेगी। वह उससे इतनी ज्यादा इंप्रेस होगी कि उसकी जमकर तारीफ करेगी और कहेगी कि मुझे तुमपर गर्व है।
Credit: instagram
'गुम है किसी के प्यार में' में आगे देखने को मिलेगा कि गणपति महोत्सव में ईशान पर हमला होगा। लेकिन सवि और ईशा उसकी ढाल बनेंगे।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स