Aug 8, 2023
'गुम है किसी के प्यार में' में दुर्वा, आयुष और बाकी दोस्तों के साथ मिलकर सवि को तंग करती है।
Credit: Instagram
आयुष सवि को जबरन किस करने की कोशिश करेगा, जिससे गुस्से में वह उसे थप्पड़ मार देगी।
Credit: Instagram
सवि को परेशान करने के लिए दुर्वा और आयुष उसे क्लास में बंद कर देंगे और बाहर से ताला लगा देंगे।
Credit: Instagram
दूसरी ओर सवि के घर न पहुंचने पर हरिणी परेशान होगी। वह उसे ढूंढते हुए इंस्टीट्यूट आ पहुंचेगी।
Credit: Instagram
सवि क्लास से निकलने की कोशिश करेगी, लेकिन इसके बाद भी वह नहीं निकल पाएगी। अंत में वह हार मानकर बैठ जाएगी।
Credit: Instagram
विनायक समिरुद्ध के साथ मिलकर ईशा के खिलाफ साजिश रचेगा। इसके लिए अश्विनी भी उसे सतर्क करेगी।
Credit: Instagram
सवि के गुम होने की खबर ईशान तक पहुंचेगी। ऐसे में वह खुद सवि को ढूंढने के लिए इंस्टीट्यूट आएगा।
Credit: Instagram
Thanks For Reading!
Find out More