Aug 8, 2023

GHKKPM Spoiler 8 August: सवि को जबरन किस करेगा आयुष! दुर्वा भी लेगी बदला

TNN Entertainment Desk

रैगिंग का शिकार होगी सवि

'गुम है किसी के प्यार में' में दुर्वा, आयुष और बाकी दोस्तों के साथ मिलकर सवि को तंग करती है।

Credit: Instagram

आयुष जबरन करेगा किस!

आयुष सवि को जबरन किस करने की कोशिश करेगा, जिससे गुस्से में वह उसे थप्पड़ मार देगी।

Credit: Instagram

सवि से बदला लेंगे दुर्वा-आयुष​

सवि को परेशान करने के लिए दुर्वा और आयुष उसे क्लास में बंद कर देंगे और बाहर से ताला लगा देंगे।

Credit: Instagram

सवि को ढूंढेगी हरिणी

दूसरी ओर सवि के घर न पहुंचने पर हरिणी परेशान होगी। वह उसे ढूंढते हुए इंस्टीट्यूट आ पहुंचेगी।

Credit: Instagram

अकेले तड़पेगी सवि

सवि क्लास से निकलने की कोशिश करेगी, लेकिन इसके बाद भी वह नहीं निकल पाएगी। अंत में वह हार मानकर बैठ जाएगी।

Credit: Instagram

खतरे में पड़ेगी ईशा की जान

विनायक समिरुद्ध के साथ मिलकर ईशा के खिलाफ साजिश रचेगा। इसके लिए अश्विनी भी उसे सतर्क करेगी।

Credit: Instagram

सवि को बचाने पहुंचेगा ईशान

सवि के गुम होने की खबर ईशान तक पहुंचेगी। ऐसे में वह खुद सवि को ढूंढने के लिए इंस्टीट्यूट आएगा।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: ​सीक्वल फिल्मों से बाहर निकाले गए ये सितारे, छिपकर बहाए आंसू​