TV के इन शोज की डूबती नैया बचाएगा लीप, TRP बढ़ाने के लिए दिन रात बेलेंगे पापड़!

Khushboo Dogra

Dec 25, 2024

माटी से बंधी डोर

सीरियल माटी सी बंधी डोर में भी लीप आने वाला है ताकि टीआरपी रेटिंग में सुधार ला पाए।

Credit: Instagram

झनक

हिबा नवाब स्टारर सीरियल झनक में 5 साल का लीप आने वाला है।

Credit: Instagram

गुम है किसी के प्यार में

'गुम है किसी के प्यार में' के मेकर्स ने शो में जनरेशन लीप लाने का फैसला किया है।

Credit: Instagram

दिल को तुमसे प्यार हुआ

हाल ही में दिल को तुमसे प्यार हुआ है में लीप लाएगा गया है, जिसमें दो चाइल्ड आर्टिस्ट की एंट्री हुई है।

Credit: Instagram

अनुपमा

लीप के बाद भी कहानी दिखाकर अनुपमा टीआरपी में नंबर 1 की गद्दी हथियाना चाहता है।

Credit: Instagram

ये रिश्ता क्या कहलाता है

रिपोर्ट्स के मुताबिक सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में लीप आने वाला था लेकिन मेकर्स ने अच्छी टीआरपी मिलते ही फैसले को बदल लिया।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 2024 में इन इंडियन वेब सीरीज का बजा डंका, आज ही करें स्ट्रीम

ऐसी और स्टोरीज देखें