GHKKPM: लीप के बाद धाकड़ एंट्री मारेंगे ये सितारे, आगे बढ़ाएंगे सवि-रजत की विरासत
ashna malik
धीरज धूपर
'गुम है किसी के प्यार में' में धीरज धूपर लीप के बाद एंट्री करेंगे। सेट से उनका लुक भी वायरल हो रहा है, जिसे देख फैंस भी हैरान रहे।
Credit: instagram
वैभवी हंकारे
'गुम है किसी के प्यार में' में वैभवी हंकारे लीड एक्ट्रेस बनकर कदम रख सकती हैं। उनका फर्स्ट लुक भी वायरल हुआ था, जिसमें वह स्काई ब्लू कुर्ती में नजर आईं।
Credit: instagram
सनम जौहर
खबर है कि 'गुम है किसी के प्यार में' के लिए सनम जौहर को अप्रोच किया गया है। वह शो में पुलिसवाले की भूमिका अदा कर सकते हैं।
Credit: instagram
अंकित नारंग
'गुम है किसी के प्यार में' में अंकित नारंग की भी एंट्री होगी। वह सेट से वायरल हुई फोटोज में वैभवी हंकारे के साथ दिखे थे। अंकित नारंग शो में डॉक्टर की भूमिका अदा कर सकते हैं।
Credit: instagram
हिमांशी पराशर
कुछ वक्त पहले खबर आई थी कि 'गुम है किसी के प्यार में' में हिमांशी पराशर की भी एंट्री होगी। लेकिन ये बात सच है या नहीं, इससे पर्दा उठना बाकी है।
Credit: instagram
GHKKPM में ये होगा भाविका-हितेश का आखिरी दिन
'गुम है किसी के प्यार में' को लेकर खबर है कि 18 जनवरी को सवि और रजत यानी भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज का सेट पर आखिरी दिन होगा।
Credit: instagram
क्या होने वाला है शो में खास
'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया जाएगा कि सवि रजत के बच्चे की मां बनेगी। दूसरी ओर आशका अपनी ही बेटी सई की बलि चढ़ाएगी और सवि-रजत को दूर करने की कोशिश करेगी।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: कितने पढ़े- लिखे हैं सैफ अली खान, इस कॉलेज से ली है डिग्री