Jan 6, 2025
BY: ashna malik'गुम है किसी के प्यार में' की नई लीड एक्ट्रेस बनने जा रहीं वैभवी हंकारे बेहद खूबसूरत हैं। उनकी तस्वीरें देख किसी का भी दिल आ जाएगा।
Credit: instagram
वैभवी हंकारे खूबसूरत तो हैं ही, साथ ही उनकी मुस्कुराहट भी तारीफ के लायक है। उनकी फोटोज देख फैंस भी तारीफें करते नहीं थकते।
Credit: instagram
वैभवी हंकारे की कई तस्वीरें ऐसी हैं जिसमें वह हद से ज्यादा क्यूट लगीं। उनकी फोटोज देख लोग तारीफ करते नहीं थकते।
Credit: instagram
वैभवी हंकारे की फोटोज देख कहा जा सकता है कि वह पोज देने में माहिर हैं। अपनी इस फोटो में एक्ट्रेस आंखों से वार करती नजर आईं।
Credit: instagram
वैभवी हंकारे की फोटोज देख कहा जा सकता है कि वह ट्रेडिशनल ड्रेस में और भी ज्यादा प्यारी और खूबसूरत लगती हैं।
Credit: instagram
वैभवी हंकारे ने दंगल टीवी के 'सिंदूर की कीमत' में मुख्य भूमिका अदा की थी, जिसमें वह अपनी धमाकेदार एक्टिंग से छा गईं।
Credit: instagram
'गुम है किसी के प्यार में' को लेकर खबर है कि वैभवी हंकारे सवि और रजत की बेटी सई का किरदार निभा सकती हैं। लेकिन इस मामले की आधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स