​5 Major Twist GHKKPM: अक्का साहिब पलट देगी खेल, ईशान- सवि के रिश्ते में आई दरार

प्रियंका झा

Dec 17, 2023

गुम है किसी के प्यार में ट्विस्ट

शो टीआरपी की लिस्ट नंबर वन पर है। मेकर्स शो को दिलचस्प बनाए रखने के लिए लगातार नए -नए ट्विस्ट और टर्न्स लेकर आ रहे हैं।

Credit: instagram

अक्का साहिब रचेगी षड्यंत्र

अक्का साहिब ईशान को एक बार फिर अपने प्रेम के झूठे जाल में फंसा लेती है। वो एक बार फिर ईशा मैम को सबके सामने गलत साहिब कर देगी।

Credit: instagram

सवि बनीं ईशा मैम

सवि कॉलेज में प्ले करती हैं और इस प्ले में वो ईशा मैम का रोल निभाने का फैसला लेती है।

Credit: instagram

animal collection

रीवा बनेगी अक्का साहिब

कॉलेज प्ले के दौरान रीवा अक्का साहिब का रोल प्ले करेगी। दोनों को साथ में देखकर ईशान हैरान रह जाएगा।

Credit: instagram

टूटी ईशा की उम्मीदें

सवि ईशान और ईशा मैम की नफरत को कम करने के लिए प्लान बनाती हैं। लेकिन उसका ये प्लान उसी पर बैकफायर हो जाएगा।

Credit: instagram

सवि को मारेगा थप्पड़

ईशान सवि को सबके सामने थप्पड़ मारता है। इशान कहता है कि वो इसके लिए उसे कभी माफ नहीं करेगा।

Credit: instagram

ईशा को मिलेगी बेटी की नफरत

ईशा को उम्मीद थी कि इस बार उसका बेटा उसे माफ कर देगा। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। ईशान अपनी मां की जगह अक्का साहिब को चुनता है।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​इस साल बॉलीवुड ने साउथ को दिखा दी औकात, धरा का धरा रह गया सारा एक्शन​

ऐसी और स्टोरीज देखें