GHKKPM 5 Twist:ईशान के आंखों पर बंधेगी अक्का साहिब के प्यार की पट्टी, सवि को मारेगा ठोकर

प्रियंका झा

Dec 19, 2023

गुम है किसी के प्यार में ट्विस्ट

स्टार प्लस का पॉपुलर शो गुम है किसी के प्यार में टीआरपी की लिस्ट में टॉप में टॉप पर है। शो के ईशान की जिंदगी में बहुत बड़ा तूफान आया है।

Credit: instagram

सवि की कोशिश हुई नाकामयाब

सवि की कोशिशें नाकामयाब हो जाएगी। सभी लोग उससे नाराज हो गए हैं। क्या सवि मान लेगी हार?

Credit: instagram

Bigg Boss 17

ईशान ने सवि को किया दूर

ईशान ने सवि को खुद से दूर कर दिया है। वो सवि को अपने कैबिन से बाहर निकालते हुए कहता है कि मेरे आस-पास भी मत भटकना।

Credit: instagram

ईशान बना अक्का साहिब की ढाल

ईशान मीडिया वालों से कहता है कि अक्का साहिब मेरी मां हैं जब मैं अकेला था। उनकी जगह मेरी जिंदगी में कोई नहीं ले सकता है।

Credit: instagram

अकेली रह जाएगी ईशा मैम

ईशान सच जानने के बाद भी अपनी मां को गलत मानता है। वो इस बार भी ईशा मैम की जगह अक्का साहिब को चुनता है।

Credit: instagram

रीवा बनेगी सवि की दुश्मन

रीवा को लगता है कि सवि ने जानबूझकर उसे प्ले में विलेन का कैरेक्टर करने के लिए कहा। वो सवि की इस हरकत से काफी नाराज है।

Credit: instagram

सवि मिटा पाएगी अपने ईशान की दूरी

सवि फैसला करती हैं कि वो ईशान सर को मना कर रहेगी। उसे पूरा यकीन है कि ईशान सर उसे जरूर समझेंगे।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Bigg Boss में इन एक्स कपल के प्यार की उड़ी बखिया, टीवी पर नोंचा एक दूसरे का मुंह

ऐसी और स्टोरीज देखें