प्रियंका झा
Jan 6, 2024
गुम है किसी के प्यार में मेकर्स जबरदस्त ट्रैक लेकर आने वाले हैं। शो में ईशान और सवि की शुरू होगी लव स्टोरी।
Credit: instagram
समरुद्ध और सवि की शादी को रोकने के लिए पूरा चव्हाण परिवार अपनी जान की बाजी लगा देता है।
Credit: instagram
सवि के पूरे परिवार को समरुद्ध मौत के घाट उतार देगा। सवि की आंखों के सामने उसके परिवार के हर सदस्य की मौत होगी।
Credit: instagram
ईशान चव्हाण परिवार से किए वादे को निभाने के लिए सवि से शादी कर लेता है।
Credit: instagram
इस मुश्किल समय में ईशान सवि को संभालने की कोशिश करेगा। वहीं, दूसरी तरफ उसे एहसास होगा कि उसने रीवा के साथ कितना गलत किया।
Credit: instagram
शादी के बाद ईशान सवि को घर लेकर आता है। दोनों को साथ में देखकर अक्का साहिब बौखला जाती हैं।
Credit: instagram
ईशान और सवि को शादीशुदा देखकर रीवा टूट जाएगी। वो अपने प्यार को वापस पाने की तमाम कोशिशे करेगी।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स