​​5 Twist Ghkkpm: फर्ज के खातिर ईशान भरेगा सवि की मांग में सिंदूर, रीवा बनेगी दूसरी पाखी​

प्रियंका झा

Jan 6, 2024

गुम है किसी के प्यार में ट्विस्ट

गुम है किसी के प्यार में मेकर्स जबरदस्त ट्रैक लेकर आने वाले हैं। शो में ईशान और सवि की शुरू होगी लव स्टोरी।

Credit: instagram

समरुद्ध की चाल होगी कामयाब

समरुद्ध और सवि की शादी को रोकने के लिए पूरा चव्हाण परिवार अपनी जान की बाजी लगा देता है।

Credit: instagram

सवि को लगेगा सदमा

सवि के पूरे परिवार को समरुद्ध मौत के घाट उतार देगा। सवि की आंखों के सामने उसके परिवार के हर सदस्य की मौत होगी।

Credit: instagram

Shweta Singham Again

ईशान करेगा सवि से शादी

ईशान चव्हाण परिवार से किए वादे को निभाने के लिए सवि से शादी कर लेता है।

Credit: instagram

ईशान बनेगा साहरा

इस मुश्किल समय में ईशान सवि को संभालने की कोशिश करेगा। वहीं, दूसरी तरफ उसे एहसास होगा कि उसने रीवा के साथ कितना गलत किया।

Credit: instagram

अक्का साहिब का चढ़ेगा पारा

शादी के बाद ईशान सवि को घर लेकर आता है। दोनों को साथ में देखकर अक्का साहिब बौखला जाती हैं।

Credit: instagram

रीवा बनेगी दूसरी पाखी

ईशान और सवि को शादीशुदा देखकर रीवा टूट जाएगी। वो अपने प्यार को वापस पाने की तमाम कोशिशे करेगी।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बाप की उम्र के एक्टर संग इन हसीनाओं ने बसाया घर, प्यार में भूल गईं लाज-शर्म

ऐसी और स्टोरीज देखें