GHKKPM Twist: सवि की जिंदगी में तूफान लाएंगे ये 2 सदस्य, अक्का साहिब रचेगी षड्यंत्र

प्रियंका झा

Dec 27, 2023

गुम है किसी के प्यार में ट्विस्ट

स्टार प्लस के शो गुम है किसी प्यार में मेकर्स धमाकेदार ट्विस्ट लेकर आने वाले हैं। शो के अपकमिंग ट्विस्ट के बारे में जानकर फैंस के होश उड़ जाएंगे।

Credit: instagram

रीवा थामेगी ईशान का हाथ

रीवा इस बात से बेहद खुश है कि ईशान से उसकी शादी हो रही हैं। वो अपनी इस खुशी में सवि को भी इनवाइट करती हैं।

Credit: instagram

शांतनु चाहता है सवि -ईशान की शादी

शांतनु ईशा से कहता है कि वो चाहता है कि ईशान और सवि की शादी हो जाए। ईशा ये बात सुनकर काफी खुश होती है।

Credit: instagram

Janhvi Photos

किसे चुनेगा ईशान

अक्का साहिब ईशान से वादा लेती है कि वो रीवा से शादी करेगी। वहीं, शांतनु और ईशा सवि को ईशान के लिए चुनते हैं। अब किसे चुनेगा ईशान?

Credit: instagram

सवि की बढ़ेगी मुश्किलें

शो के अपकमिंग एपिसोड में सवि की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। सवि से बदला लेने के लिए समरुद्ध और किरण वापस आ चुके हैं।

Credit: instagram

समरुद्ध करेगा सवि को किडनैप

समरुद्ध की शो में वापसी हो गई है। समरुद्ध ने सवि को किडनैप करने की प्लानिंग कर ली है।

Credit: instagram

किरण हुआ जेल से रिहा

किरण जेल से रिहा हो चुका है। वो सवि से बदला लेने के लिए उतावला हो रहा है। क्या इस बार सवि बचा पाएगी अपनी बहन हरिणी को?

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Bigg Boss 17 के ये 7 कंटेस्टेंट्स हैं खलनायक, राई का पहाड़ बना डलवाते हैं फूट

ऐसी और स्टोरीज देखें