प्रियंका झा
Dec 27, 2023
स्टार प्लस के शो गुम है किसी प्यार में मेकर्स धमाकेदार ट्विस्ट लेकर आने वाले हैं। शो के अपकमिंग ट्विस्ट के बारे में जानकर फैंस के होश उड़ जाएंगे।
Credit: instagram
रीवा इस बात से बेहद खुश है कि ईशान से उसकी शादी हो रही हैं। वो अपनी इस खुशी में सवि को भी इनवाइट करती हैं।
Credit: instagram
शांतनु ईशा से कहता है कि वो चाहता है कि ईशान और सवि की शादी हो जाए। ईशा ये बात सुनकर काफी खुश होती है।
Credit: instagram
अक्का साहिब ईशान से वादा लेती है कि वो रीवा से शादी करेगी। वहीं, शांतनु और ईशा सवि को ईशान के लिए चुनते हैं। अब किसे चुनेगा ईशान?
Credit: instagram
शो के अपकमिंग एपिसोड में सवि की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। सवि से बदला लेने के लिए समरुद्ध और किरण वापस आ चुके हैं।
Credit: instagram
समरुद्ध की शो में वापसी हो गई है। समरुद्ध ने सवि को किडनैप करने की प्लानिंग कर ली है।
Credit: instagram
किरण जेल से रिहा हो चुका है। वो सवि से बदला लेने के लिए उतावला हो रहा है। क्या इस बार सवि बचा पाएगी अपनी बहन हरिणी को?
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स