Dec 12, 2022
कपल अपने आउटफिट में काफी खूबसूरत लग रहा था। गुनीत मोंगा इस दौरान मैटेलिक साड़ी में दिखाई दीं, वहीं सनी काले रंग की शेरवानी में नजर आए।
Credit: Varinder
सोनाली बेंद्रे-गोल्डी बहल भी फंक्शन में शामिल हुए थे।
Credit: Varinder
विद्या बालन भी अपने पति सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ कपल के वेडिंग फंक्शन में पहुंचे।
Credit: Varinder
मौनी रॉय भी साड़ी में बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश लग रही थीं।
Credit: Varinder
बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस नीना गुप्ता को भी वेडिंग फंक्शन में गॉर्जियस लुक में देखा गया।
Credit: Varinder
कोंकणा सेन शर्मा भी गुनीत और सनी की शादी के फंक्शन में शामिल हुईं।
Credit: Varinder
करण जौहर और नेहा धूपिया ने पपराजी के सामने एक साथ कई स्टाइलिश पोज दिए।
Credit: Varinder
रिया चक्रवर्ती को भी ग्लैमरस लुक के साथ शादी के फंक्शन में देखा गया।
Credit: Varinder
टीवी इंडस्ट्री की मशहूर निर्माता-निर्देशक एकता कपूर भी नजर आईं।
Credit: Varinder
गुनीत की शादी के फंक्शन में संजय कपूर भी कैजुअल लुक में दिखाई दिए।
Credit: Varinder
दिव्या दत्ता के ट्रेडिशनल लुक ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।
Credit: Varinder
अमृता पुरी भी शादी के फंक्शन को अटेंड करने पहुंची थीं।
Credit: Varinder
चंकी पांडे भी पत्नी भावना के साथ गुनीत की शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन में नजर आए।
Credit: Varinder
राजकुमार राव की पत्नी पत्रलेखा भी नजर आईं।
Credit: Varinder
मिर्जापुर फेम रसिका दुग्गल ने भी प्री-वेडिंग फंक्शन में शिरकत की।
Credit: Varinder
आशुतोष राणा और रेणुका शहाणे भी नजर आए।
Credit: Varinder
Thanks For Reading!