Dec 22, 2024
हानिया आमिर ने हाल ही में शादी के दौरान गोल्डन रंग की साड़ी पहनी थी।
हानिया आमिर साड़ी लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थी। हानिया को सदी में देखकर फैंस का दिन बन गया।
हानिया आमिर ने शादी में नो मेकअप लुक कैरी किया था। सिम्पल ब्यूटी में हानिया आमिर कहर ढा रही है।
हानिया आमिर की गर्दन को देखकर लोग यही कह रहे हैं कि गर्दन सुराही जैसी लग रही है।
हानिया आमिर को देखकर फैंस यही कह रहे हैं कि इसने तो आलिया भट्ट को भी फेल कर दिया।
हाल ही में हानिया आमिर खान फेमस ड्रामा कभी मैं कभी तुम खूब वायरल हो रहा है।
हानिया आमिर ने आखों का बोल्ड मेकअप किया। ब्लैक बोल्ड काजल के साथ हानिया ने अपना लुक पूरा किया।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स