By: archana vashisht

इस पाकिस्तानी हसीना के साड़ी लुक ने दी आलिया भट्ट को टक्कर, पतली सी गर्दन पर अटका दिल

Dec 22, 2024

हानिया आमिर ने पहनी साड़ी

हानिया आमिर ने हाल ही में शादी के दौरान गोल्डन रंग की साड़ी पहनी थी।

Credit: Instagram

बेहद खूबसूरत लग रही थी हानिया

हानिया आमिर साड़ी लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थी। हानिया को सदी में देखकर फैंस का दिन बन गया।

Credit: Instagram

नो-मेकअप लुक

हानिया आमिर ने शादी में नो मेकअप लुक कैरी किया था। सिम्पल ब्यूटी में हानिया आमिर कहर ढा रही है।

Credit: Instagram

सुराही जैसी गर्दन

हानिया आमिर की गर्दन को देखकर लोग यही कह रहे हैं कि गर्दन सुराही जैसी लग रही है।

Credit: Instagram

आलिया भट्ट को कर दिया फेल

हानिया आमिर को देखकर फैंस यही कह रहे हैं कि इसने तो आलिया भट्ट को भी फेल कर दिया।

Credit: Instagram

हानिया आमिर का ड्रामा

हाल ही में हानिया आमिर खान फेमस ड्रामा कभी मैं कभी तुम खूब वायरल हो रहा है।

Credit: Instagram

कजरारे नैना

हानिया आमिर ने आखों का बोल्ड मेकअप किया। ब्लैक बोल्ड काजल के साथ हानिया ने अपना लुक पूरा किया।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: bhumi pednekar: भूमि पेडनेकर ने मां की विंटेज साड़ी में दिए किलर पोज

ऐसी और स्टोरीज देखें