May 31, 2023
By: टाइम्स नाउ नवभारतहंसिका ने शाका लाका बूम बूम में लीड रोल किया था, अब हंसिका ने सोहेल से शादी कर ली है।
कुछ कुछ होता है कि 'अंजली' सना ने बॉयफ्रेंड से सगाई कर ली है।
कुछ कुछ होता है फिल्म में सबसे फेवरेट परजान ने डेलना से शादी की है।
कल हो न हो में छाने वाली झनक ने बॉयफ्रेंड स्वप्निल से सगाई कर ली है।
आदित्य ने तन्वी ठक्कर को अपना जीवनसाथी चुना है।
श्वेता ने कहानी घर घर की में काम किया था। श्वेता ने रोहित मित्तल अंग से शादी की है।
जस्ट मोहब्बत में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम करने वाले हर्ष ने करिश्मा गुलाटी से शादी की है।
चीनी बनकर मशहूर हुई स्विनी ने भी अपना जीवनसाथी चुन लिया है।
आदित्य ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट रंगीला, परदेस फिल्म में काम किया था। आदित्य ने श्वेता से 2020 में शादी कर ली थी।
वत्सल ने जस्ट मोहब्बत में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था । वत्सल ने इशिता दत्ता संग सात फेरे लिए।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स