हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने शेयर की हल्दी- मेहंदी की इनसाइड फोटो

Priyanka Jha

Feb 20, 2023

हार्दिक- नताशा व्हाइट वेडिंग

हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने 14 फरवरी को शादी की थी। कपल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।

Credit: hardik-pandya-instagram

बेहद खूबसूरत लगीं नताशा

नताशा इस फोटो में येलो कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं। नताशा के चेहरे पर शादी का ग्लो साफ दिखाई दे रहा है।

Credit: hardik-pandya-instagram

हार्दिक ने शेयर की हल्दी फोटो

हार्दिक पांड्या ने अपने इंस्टाग्राम पर हल्दी और मेहंदी की अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं।

Credit: hardik-pandya-instagram

कपल की मेहंदी फोटो ने खींचा ध्यान

इस फोटो में हार्दिक नताशा को किस करते हुए नजर आ रहे हैं। नताशा ने अपने हाथों में मेहंदी का सिंपल डिजाइन लगवाया है।

Credit: hardik-pandya-instagram

बेटे के साथ ट्विनिंग आउटफिट में दिखे हार्दिक

हार्दिक पांड्या इस फोटो में अपनी पत्नी और बेटे के साथ दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो में हार्दिक अपने बेटे के साथ ट्विनिंग आउटफिट में नजर आए।

Credit: hardik-pandya-instagram

एक- दूसरे में खोया दिखा कपल

हार्दिक और नताशा की केमिस्ट्री देखने लायक है। मेहंदी फंक्शन में कपल काफी सिंपल आउटफिट में नजर आया।

Credit: hardik-pandya-instagram

कपल ने ली ग्रैंड एंट्री

हार्दिक और नताशा ने अपने बेटे के साथ मेहंदी और हल्दी फंक्शन में ग्रैंड एंट्री ली।

Credit: hardik-pandya-instagram

कपल ने दिया रोमांटिक पोज

हार्दिक और नताशा इस फोटो में रोमांटिक पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। फोटो में हार्दिक ने नताशा को गोद में उठाया है।

Credit: hardik-pandya-instagram

फैमिली फोटो

हार्दिक और नताशा ने तीन साल पहले कोर्ट मैरिज की थी। अब कपल ने हिंदू और क्रिश्चन रीति- रिवाज से दोबारा शादी की है।

Credit: hardik-pandya-instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कहीं मर्डर कहीं तलाक, YRKKH-Imlie सहित 5 शो के जानें 5 ट्विस्ट

ऐसी और स्टोरीज देखें