मौत ने इन TV शोज के सेट पर दी दस्तक, एक पर तो 62 लोग गंवा बैठे जान
ashna malik
अलीबाबा: दास्तान ए काबुल
'अलीबाबा: दास्तान-ए-काबुल' के सेट पर तुनिषा शर्मा ने खुदकुशी की थी। उनकी खुदकुशी ने हर किसी को हैरान कर दिया था।
Credit: instagram
बंद करना पड़ा था 'अलीबाबा: दास्तान-ए-काबुल'
तुनिषा शर्मा के निधन के बाद 'अलीबाबा: दास्तान-ए-काबुल' को कुछ दिनों के लिए बंद तक करना पड़ गया था। मेकर्स ने शो को नए सिरे से शुरू किया था।
Credit: instagram
संकट मोचन महाबली हनुमान
'संकट मोचन महाबली हनुमान' के सेट पर ऑडिटर सरदार मंजीत सिंह का निधन हुआ था। उन्हें सेट पर दिल का दौरा पड़ा था।
Credit: instagram
भाखरवाड़ी
'भाखरवाड़ी' के सेट पर साल 2020 में कोरोना वायरस की चपेट में आने से क्रू मेंबर की मौत हो गई थी। डेथ के बाद कई सदस्य कोरोना संक्रमित भी पाए गए थे।
Credit: instagram
द स्वॉर्ड ऑफ टीपू सुल्तान
1990 का शो 'द स्वॉर्ड ऑफ टीपू सुल्तान' के सेट पर भयंकर आग लग गई थी। इसे रोकने के चक्कर में करीब 62 क्रू मेंबर्स एक साथ जल गए थे, जिससे उनकी मौत हो गई थी।
Credit: instagram
इमली
इमली के सेट पर 23 वर्षीय क्रू मेंबर की करंट लगने के कारण मौत हुई है।
Credit: instagram
सेट पर हुए हादसे से सदमे में हैं लोग
'इमली' के सेट पर हुए हादसे से हर कोई सदमे में है। वहीं क्रू मेंबर को लेकर कहा जा रहा है कि उसे दिल का दौरा भी पड़ा था। हालांकि अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का आना बाकी है।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: FLASHBACK: प्राची संग नाजायज रिश्ते में थे रोहित शेट्टी!! घर टूटने तक पहुंची थी बात