सालों से लिव-इन रिलेशनशिप में हैं ये TV सितारे, शादी का नहीं है कोई अता-पता

TNN Entertainment Desk

Aug 17, 2023

एजाज खान-पवित्रा पुनिया

एजाज खान और पवित्रा पुनिया लिव-इन रिलेसनशिप में हैं। बीते साल एजाज खान ने पवित्रा संग चोरी-छुप्पे सगाई भी की थी।

Credit: instagram

अश्लेषा सावंत-संदीप बसवाना

​अश्लेषा सावंत और संदीप बसवाना बीते 15 सालों से लिव-इन रिलेशनशिप में हैं। उन्होंने शादी का कभी जिक्र नहीं किया।​

Credit: instagram

सनम जौहर-एबिगेल पांडे

​मशहूर कोरियोग्राफर सनम जौहर और एबिगेल पांडे भी लिव-इन रिलेशनशिप में हैं। खबर है कि दोनों जल्द शादी करेंगे।​

Credit: instagram

हिना खान-रॉकी जायसवाल

​मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिना खान और रॉकी भी लिव-इन में हैं। लेकिन कपल का शादी का अभी कोई भी इरादा नहीं है।​

Credit: instagram

जैस्मिन भसीन-अली गोनीजैस्मिन भसीन और अली गोनी कई सालों से लिव-इन रिलेशनशिप में हैं। दोनों की शादी का अभी तक कोई अता-पता नहीं है।

​जैस्मिन भसीन और अली गोनी कई सालों से लिव-इन रिलेशनशिप में हैं। दोनों की शादी का अभी तक कोई अता-पता नहीं है।​

Credit: instagram

मुग्धा गोडसे-राहुल देव

​'बिग बॉस' कंटेस्टेंट राहुल देव और मुग्धा गोडसे सालों से लिव-इन रिलेशनशिप में हैं। उन्होंने शादी पर कभी चर्चा नहीं की।​

Credit: instagram

डेलनाज ईरानी-डीजे पर्सी

​डेलनाज ईरानी, बॉयफ्रेंड डीजे पर्सी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में हैं। उनका कहना है कि वह बॉयफ्रेंड संग शादी नहीं करेंगी।​

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बॉलीवुड का चमकता सितारा बनने के लिए रखा हिंदू नाम, जमाने से छुपाई असलियत

ऐसी और स्टोरीज देखें