archana vashisht
Dec 3, 2024
गोली लगने की वजह से झनक के पिता बृजभूषण की मौत हो जाती है। अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया जाता है।
Credit: Twitter/-X
झनक का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। पिता की मौत से उसे गहरा सदमा लगता है और उसके आँसू बंद ही नहीं होते हैं ।
Credit: Twitter/-X
अनिरुद्ध झनक से कहता है कि मुझे ऐसा लगता है बृजभूषण पर गोली सृष्टि ने चलवाई है।
Credit: Twitter/-X
छोट्टोन झनक से कहता है कि वह उसे इस हालत में अकेले नहीं छोड़ सकता। इसलिए उसे अपने साथ बासु हाउस लेकर जाएगा।
Credit: Twitter/-X
आगे एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनिरुद्ध झनक को शादी के लिए कहता है, वह अब उसे अपने साथ घर पत्नी बनाकर ले जाएगा।
Credit: Twitter/-X
झनक के घर में आने से बासु हाउस में जमकर हंगामा होगा। एक तरफ सभी अनिरुद्ध से लड़ाई करेंगे दूसरी तरफ झनक भी घर जाने से मना कर देगी।
Credit: Twitter/-X
जल्द ही शो में धमाकेदार ट्विस्ट आने वाला है क्योंकि अनिरुद्ध और झनक लंबे समय बाद एक हो जाएंगे और अरशी झनक को मारने के लिए प्लान करेगी।
Credit: Twitter/-X
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स