Jul 13, 2024

​Jhanak 7 Mega Twist: नौकर बन गुजारा करेगी झनक, अनिरुद्ध को 'रंगीला रसिया' कहेगी बिपाशा​

ashna malik

झनक की नौकरी में अड़चन बनेगी डिग्री

​'झनक' में देखने को मिलेगा कि झनक नौकरी के लिए इंटरव्यू देगी, लेकिन उससे डिग्री के बारे में पूछा जाएगा। लेकिन डिग्री न होने पर झनक को नौकरी मिलनी मुश्किल होगी।​

Credit: instagram

गुरुजी की केयरटेकर बनेगी झनक

​झनक इंटरव्यू के दौरान बोलेगी कि वह कोई भी काम करने के लिए तैयार है। इसपर इंटरव्युवर झनक से गुरुजी की केयरटेकर बनने के लिए कहेंगे, जिसमें उसे गुरुजी के लिए चाय और कॉफी बनानी होगी।​

Credit: instagram

अर्शी को आएगा होश

​'झनक' में अर्शी को होश आ जाएगा। लेकिन वह ज्यादा कुछ बोल नहीं पाएगी। जहां उसके पिता उसे जल्द से जल्द ठीक होने के लिए कहेंगे। वहीं सृष्टि अर्शी की हालत देखकर आंसू बहाएगी।​

Credit: instagram

झनक का साथ देगा छोटोन

​झनक को लेकर छोटोन अपनी मां पर सवाल खड़ा करेगा। वह कहेगा कि वह किसी की बेटी है और इस घर में रही थी। वह आज कहां है और क्या कर रही है कुछ नहीं पता।​

Credit: instagram

अनिरुद्ध को रंगीला रसिया कहेगी बिपाशा

​बिपाशा देखेगी कि अर्शी की चिंता छोड़कर अनिरुद्ध झनक की चिंता में डूबा हुआ है। ऐसे में वह अनिरुद्ध को 'रंगीला रसिया' कहेगी। वहीं लाल को भी चेतावनी देगी कि वह ऐसा कुछ न करे।​

Credit: instagram

अनिरुद्ध पर सवाल खड़ा करेगी बिपाशा

​बिपाशा कहेगी कि बाहरवाले तुम्हें कैरेक्टरलेस बोलने लगे हैं। कहीं ऐसा तो नहीं है कि तुम अर्शी से शादी करना ही नहीं चाहते थे। क्योंकि तुम झनक से प्यार करते हो? उसकी बात सुनकर अनिरुद्ध चिल्ला पड़ेगा।​

Credit: instagram

झनक को फटकारेंगे गुरुजी

​​झनक गुरुजी की देखभाल करते वक्त वहां मौजूद डांसर्स को देखेगी। लेकिन उसका ये तरीका गुरुजी को बिल्कुल भी पसंद नहीं आएगा। ऐसे में वह उसे फटकारेंगे।​​​

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: YRKKH 7 Maha Twist: घुटने टेक कर अरमान को प्रपोज करेगी अभिरा, दादीसा खेलेंगी बड़ा दांव

ऐसी और स्टोरीज देखें